भारत में 58.6 फीसदी भू-भाग पर बसे 38 शहर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हैं. इनमें 235 जिले हैं जो सिस्मिक जोन चार और पांच में आते हैं. इसलिए भूकंपरोधी भवन अब समय की जरूरत हैं. आइआइटी मुंबई के नेतृत्व में छह आइआइटी के विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं. वे 10 तरह से भूकंपरोधी भवन बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.अति संवेदाशील क्षेत्र (जोन पांच)दिल्ली, चेन्नई, पुणे, ग्रेटर मुंबई, कोच्चि, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, पटना, अहमदाबाद, देहरादूनपर्वतारोहियों के अनुभवनेपाल में आये भूकंप के दौरान बड़ी संख्या में पर्वतारोही एवरेस्ट फतह करने की राह पर अग्रसर थे. करीब 12.00 बजे इंग्लैंड के पर्वतारोही डैनिएल माजुर ने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी भयानक भूकंप का झटका महसूस किया गया. बेसकैंप को भारी नुकसान पहुंचा है. हमारी टीम कैंप1 में फंस गयी. कृपया सभी लोग हमारे लिए प्रार्थना करें.’ करीब तीन बजे माजुर ने ट्वीट किया, ‘भूकंप के बाद! एवरेस्ट टीम कैंप1 में है फंस गयी है. रास्ते खराब हो गये हैं.’ अगले ट्वीट में माजुर ने कहा, ‘एवरेस्ट बेस कैंप तबाह हो गया. कैंप1 पूरी तरह बह गया, डैनियल माजुर टीम कैंप1 में फंसी.’इस पर माजुर के मित्र थॉमस किलरॉय ने ट्वीट किया, ‘सुरक्षित रहना – वहीं रहो. हम सबको तुम्हारी चिंता है. उम्मीद है तुम सुरक्षित लौट आओगे.’इससे पहले 12:00 बजे ही एक और पर्वतारोही एड्रियन बैलिंगर ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्क्वाव वैली से ट्वीट किया, ‘अभी-अभी एवरेस्ट पर बड़ा भूकंप आया है. भारी मात्रा में चट्टान और बर्फ गिर रहे हैं. हम सब ठीक हैं. उम्मीद है और लोग भी ठीक होंगे.’
BREAKING NEWS
भूकंप के लिहाज से 38 संवेदनशील भारतीय शहर
भारत में 58.6 फीसदी भू-भाग पर बसे 38 शहर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हैं. इनमें 235 जिले हैं जो सिस्मिक जोन चार और पांच में आते हैं. इसलिए भूकंपरोधी भवन अब समय की जरूरत हैं. आइआइटी मुंबई के नेतृत्व में छह आइआइटी के विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं. वे 10 तरह से भूकंपरोधी भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement