शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ से प्रेरित है साढ़े तीन मिनट की संगीत वीडियोनयी दिल्ली. भारत के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टेनर के साथ मिल कर वर्ष 2003 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘कल हो ना हो’ से प्रेरित बॉलीवुड शैली के एक संगीत वीडियो में अभिनय किया है. साढ़े तीन मिनट की इस वीडियो में खुर्शीद ने करण जौहर निर्देशित फिल्म से सैफ अली खान की भूमिका निभायी है और इसमें वह राजदूत की पत्नी ऐलिसे के साथ नजर आ रहे हैं, जिन्होंने प्रीति जिंटा की भूमिका निभायी है. खुर्शीद ने कहा, लोग सोचते हैं कि कूटनीति केवल नोट्स के आदान-प्रदान करने के लिए और संयुक्त राष्ट्र के लांज में कॉफी पीने के लिए है. नहीं, कूटनीति सिर्फ सरकार के लिए नहीं है, यह लोगों के बीच बंधन और सभ्यताओं के बीच संपर्क के बारे में है. स्टेनर ने कहा कि उन्हें इस फिल्म का शीर्षक गीत बहुत पसंद है, जिसे जावेद अख्तर ने लिखा है और सोनू निगम ने गाया है, लेकिन इस गाने को गाने का अभिनय करना उनके लिए एक चुनौती था. राजदूत ने कहा, यह एक चुनौती था. ये अभिनेता बहुत मंझे हुए हैं और मुझे उनकी नकल करनी थी. मुझे अहसास हुआ कि आप शाहरुख खान की नकल नहीं कर सकते. हम बॉलीवुड और इन शानदार अभिनेताओं के प्रति अपना सम्मान दिखाना चाहते थे. ये जर्मनी में बहुत लोकप्रिय हैं. यह वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है अब तक इसे 39,962 लोग देख चुके हैं.
BREAKING NEWS
सलमान खुर्शीद ने किया संगीत वीडियो में अभिनय
शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ से प्रेरित है साढ़े तीन मिनट की संगीत वीडियोनयी दिल्ली. भारत के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टेनर के साथ मिल कर वर्ष 2003 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘कल हो ना हो’ से प्रेरित बॉलीवुड शैली के एक संगीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement