मुंबई. अभिनेता सलमान खान से जुड़े वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में ताजा घटनाक्रम के तहत, एक वकील ने शुक्रवार को की कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था, इस बात पर प्रकाश डालने के लिए अदालत गायक कमाल खान को गवाह के तौर पर बुलाये. सलमान के दोस्त कमाल खान 28 सितंबर 2002 को उपनगर बंाद्रा में एक बेकरी में सलमान की टोयोटा लैंड क्रूजर कार चढ़ने के दौरान उस कार में बैठे थे. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि चार अन्य घायल हुए थे. सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंदकर की ओर से पेश अधिवक्ता आभा सिंह ने 25 पृष्ठों की लिखित दलीलों में यह मांग की.काला हिरण मामला : सलमान पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोपजोधपुर. जोधपुर कोर्ट में सलमान खान के खिलाफ एक अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया गया कि काला हिरण शिकार से जुड़े शस्त्र कानून के मामले में स्वास्थ्य आधार पर पेशी से छूट की मांग कर उन्होंने अदालत को गुमराह करने का प्रयास किया है. अर्जी में दावा किया गया है कि इस छूट की मांग के दौरान सलमान खान कथित तौर पर एक फिल्म में काम कर रहे थे. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुमपा बिजलानी ने ललित बोड़ा द्वारा पेश की गयी अर्जी स्वीकार कर ली, जो तत्कालीन वन अधिकारी थे. उन्होंने 1998 में काला हिरण के कथित शिकार के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह अर्जी अब 29 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी है.
BREAKING NEWS
हिट एंड रन : कमाल खान को बतौर गवाह बुलाने की मांग
मुंबई. अभिनेता सलमान खान से जुड़े वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में ताजा घटनाक्रम के तहत, एक वकील ने शुक्रवार को की कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था, इस बात पर प्रकाश डालने के लिए अदालत गायक कमाल खान को गवाह के तौर पर बुलाये. सलमान के दोस्त कमाल खान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement