23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से दो की मौत, दो घायल

फोटो- घायल का इलाज करते चिकित्सक.शादी का माहौल मातम में बदलागारू. गारू थाना क्षेत्र के बारीबांध में शादी समारोह के दौरान वज्रपात होने से खुशी का माहौल मातम में बदल गया. बारीबांध में वीरेंद्र सिंह की बहन मोनिका की शादी थी. इस दौैरान शुक्रवार को दोपहर दो बजे आंधी-बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुआ. जिससे […]

फोटो- घायल का इलाज करते चिकित्सक.शादी का माहौल मातम में बदलागारू. गारू थाना क्षेत्र के बारीबांध में शादी समारोह के दौरान वज्रपात होने से खुशी का माहौल मातम में बदल गया. बारीबांध में वीरेंद्र सिंह की बहन मोनिका की शादी थी. इस दौैरान शुक्रवार को दोपहर दो बजे आंधी-बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुआ. जिससे दो ग्रामीणों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. मृतकों में चेरीडीह गांव के करीमन सिंह (50 वर्ष) एवं बारीबांध के राजनाथ सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अरुण सिंह शामिल है. जबकि संतोष सिंह (29 वर्ष) एवं हरभजन सिंह (22 वर्ष) घायल हो गये. दोनों का इलाज रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लाल मांझी की देखरेख में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शी खरवार समाज के रामचंद्र सिंह ने बताया कि बरवाडीह प्रखंड के नवरनागू से बारीबांध बारात आया था. सभी कटहल पेड़ के नीचे थे, इसी दौरान वज्रपात हुआ. श्री सिंह ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा व इंदिरा आवास देने की मांग प्रशासन से की है. इधर, थाना प्रभारी मामले की छानबीन में लगे हैं. बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने घटनास्थल से मृतकों का शव लाने के लिए वाहन भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें