25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिकिंग की शिकार दो लड़की मुक्त

महुआडांड़. महुआडांड़ थाना पुलिस को दिल्ली ले जाकर बेच दी गयी दो लड़कियों को वापस लाने में सफलता मिली है. महुआडांड़ सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रेश्वर प्रसाद व थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी कि महुआडांड़ की सोनिया उर्फ सोनी परवीन द्वारा क्षेत्र की एक लड़की को दिल्ली ले […]

महुआडांड़. महुआडांड़ थाना पुलिस को दिल्ली ले जाकर बेच दी गयी दो लड़कियों को वापस लाने में सफलता मिली है. महुआडांड़ सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रेश्वर प्रसाद व थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी कि महुआडांड़ की सोनिया उर्फ सोनी परवीन द्वारा क्षेत्र की एक लड़की को दिल्ली ले जाकर बेच दिया गया है. इस मामले में थाना द्वारा रणनीति के तहत सोनी परवीन पर दबाव बनाया गया कि वह लड़की को वापस लाये. शुक्रवार को सोनी परवीन उक्त लड़की को वापस लाने में कामयाब रही. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम सोनी परवीन के घर पहुंची व लड़की को बरामद कर लिया. वहीं उसके बयान पर सोनी परवीन व उसकी मां तैबुन बीबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लड़की समाचार लिखे जाने तक पुलिस हिरासत में सुरक्षित है. थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इधर, पुलिस गुरुवार को थाना क्षेत्र के जरहाटोली की रहनेवाली एक लड़की को दिल्ली से वापस लाने में सफल हुई. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि इस संबंध में थाना में कांड संख्या 41/14 के तहत लड़की के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें दिलेश्वर लोहरा व दोमनिका टोप्पो पर लड़की को दिल्ली ले जाकर बेच देने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने उस समय कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया था. बाद में लड़की किसी तरह गुरुवार को महुआडांड़ लौटी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें