कैप्शन …आधार कार्ड बनवाने के लिए जुटे ग्रामीण.महुआडांड़. प्रखंड परिसर स्थित कृषि तकनीकी केंद्र भवन में बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी के निर्देश पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है. ग्रामीणों को परेशानी न हो, इसके लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित की गयी है. चंपा में 27 व 28 अप्रैल, गढ़बुढ़नी में 29 व 30 अप्रैल, दुरूप में एक व दो मई, चटकपुर में चार व पांच मई, ओरसा में छह व सात मई, हामी में आठ व नौ मई, रेगाई में 11 व 12 मई, चैनपुर में 13 व 14 मई, अंबाटोली में 15 व 16 मई, अंसी में 18 व 19 मई, महुआडांड़ में 20 व 21 मई, सोहर में 22 व 23 एवं परहाटोली पंचायत में 25 व 26 मई को आधार कार्ड बनाया जायेगा. केंद्र के संचालक तनवीर अहमद उर्फ सोनू ने कहा कि आधार कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा है. ———–उर्स की तैयारी पूरीमहुआडांड़. नगर प्रतापपुर स्थित हजरत सैयद अनजान शाह दाता रहमतुल्लाह अहैल के सालाना उर्स को लेकर उर्स कमेटी द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. कमेटी के लोगों ने बताया कि 26 अप्रैल को सुबह आठ बजे गुस्ल, 8.30 बजे कुरानखानी, 11 बजे मिलाद शरीफ, 12.30 बजे से लंगर खानी होगा. रात्रि में 9.30 बजे से क व्वाली का आयोजन होगा. जिसमें मुंबई की हिना नाज का मुकाबला वहीं के सलीम के साथ होगा.
BREAKING NEWS
आधार कार्ड बनाने के लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित
कैप्शन …आधार कार्ड बनवाने के लिए जुटे ग्रामीण.महुआडांड़. प्रखंड परिसर स्थित कृषि तकनीकी केंद्र भवन में बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी के निर्देश पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है. ग्रामीणों को परेशानी न हो, इसके लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित की गयी है. चंपा में 27 व 28 अप्रैल, गढ़बुढ़नी में 29 व 30 अप्रैल, दुरूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement