13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन भूमि का पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू

मोहम्मदगंज (पलामू). प्रखंड के कादल कुर्मी पंचायत के आदिम जनजाति परिवारों को वन भूमि का पट्टा देने के लिए सूची तैयार करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने अंचल पदाधिकारी देवेश द्विवेदी को दिया है. उन्होंने कहा कि परहिया टोला के आदिम जनजाति परिवारों को वन भूमि का पट्टा दिया जायेगा. रिपोर्ट मिलने पर […]

मोहम्मदगंज (पलामू). प्रखंड के कादल कुर्मी पंचायत के आदिम जनजाति परिवारों को वन भूमि का पट्टा देने के लिए सूची तैयार करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने अंचल पदाधिकारी देवेश द्विवेदी को दिया है. उन्होंने कहा कि परहिया टोला के आदिम जनजाति परिवारों को वन भूमि का पट्टा दिया जायेगा. रिपोर्ट मिलने पर कार्यवाही की जायेगी. मौके पर सीओ देवेश द्विवेदी के अलावा मुखिया अयोध्या यादव, पंचायत समिति सदस्य बालेश्वर यादव व पंचायत सेवक राजू पासवान मौजूद थे.—–बीडीओ को पत्र लिखाहैदरनगर (पलामू). प्रखंड के लपया गांव की सड़क पर नाली का पानी जमा हो जाने से नरक की स्थिति बन गयी है. ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, मुखिया व प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा नाली बंद कर देने से नाली का पानी सड़क पर जमा रहता है. बीडीओ से मामले का समाधान कराने की मांग की गयी है. पत्र में मुकेश कुमार मेहता, सुरेश सिंह, सुनील मेहता सहित 28 ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें