Advertisement
शादी नहीं करना चाहते लोग
वार्ड नंबर 39 के आदर्श नगर धुर्वा में पानी की समस्या से परेशानी रांची : आदर्श नगर की आबादी करीब पांच से छह हजार के करीब है. पानी के लिए सुबह से ही लोगों की भागदौड़ शुरू हो जाती है. जल स्तर गिरने के कारण चापाकल से पानी नहीं निकलता है. तीस से चालीस बार […]
वार्ड नंबर 39 के आदर्श नगर धुर्वा में पानी की समस्या से परेशानी
रांची : आदर्श नगर की आबादी करीब पांच से छह हजार के करीब है. पानी के लिए सुबह से ही लोगों की भागदौड़ शुरू हो जाती है. जल स्तर गिरने के कारण चापाकल से पानी नहीं निकलता है. तीस से चालीस बार पंप चलाने के बाद थोड़ा पानी गिरता है. धुर्वा बस स्टैंड के पास से लोग गैलन में पानी भर कर साइकिल से लाते हैं. पूर्व में एक बड़ा कुआं था, लेकिन जल स्तर नीचे चले जाने के कारण वह भी सूख गया है.
डैम के पास रहने वाले प्यासे
आदर्श नगर धुर्वा डैम से महज कुछ ही दूरी पर है. विडंबना यह है कि मुहल्ले में सप्लाई पानी का पाइप नहीं लगे होने के कारण यहां पानी की किल्लत गरमी शुरू होते ही शुरू हो जाती है.
मुहल्ले में 10 से 12 चापाकल हैं, इसमें पांच चापाकल पिछले तीन-चार माह से खराब हैं, वहीं जो चापाकल थोड़ी सी अच्छी स्थिति में हैं, वहां जल स्तर इतना नीचे चला गया है कि बहुत कम मात्र में पानी निकलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement