नयी दिल्ली. दक्षिण कोरिया ने मुक्त व्यापार समझौते के अंतर्गत और उत्पादों को शामिल कर इसका दायरा बढ़ाने की मांग की है. दक्षिण कोरिया के साथ भारत का व्यापार घाटा 8 अरब डॉलर से अधिक है. पिछले महीने सोल में भारतीय तथा कोरियाई अधिकारियों की बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन की मई के दूसरे सप्ताह में दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान मुक्त व्यापार समझौते का दायरा बढ़ाने पर बातचीत हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अगले महीने दक्षिण कोरिया की यात्रा कर सकते हैं. दक्षिण कोरियाई पक्ष चाहता है कि भारत के साथ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीइपीए) में मशीनरी और कुछ प्रकार के स्टील उत्पादों को शामिल कर इसे व्यापक बनाया जाये.भारत और दक्षिण कोरिया ने जनवरी, 2010 में सीइपीए क्रियान्वित किया. द्विपक्षीय व्यापार दक्षिण कोरिया के पक्ष में हैं. व्यापार घाटा 2009-10 में 5.1 अरब डॉलर से बढ़ कर 2913-14 में 8.27 अरब डॉलर हो गया. अधिकारी स्तर की बैठक में भारतीय पक्ष ने दक्षिण कोरिया को होनेवाले कपड़ा, रत्न एवं आभूषण तथा औषधि समेत अन्य उत्पादों के निर्यात में कमी को लेकर चिंता जतायी. मुक्त व्यापार समझौते का दायरा बढ़ाने के लिए समझौते को खोलना होगा और शुल्क मुक्तवाले नये उत्पादों पर नये सिरे से बातचीत करनी होगी. समझौते को खोलने के बारे में मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद ही बात आगे बढ़ेगी. इसलिए वाणिज्य मंत्रालय जल्द ही इस संबंध में कैबिनेट नोट जारी करेगा.
BREAKING NEWS
दक्षिण कोरिया ने की व्यापार समझौते के विस्तार की मांग
नयी दिल्ली. दक्षिण कोरिया ने मुक्त व्यापार समझौते के अंतर्गत और उत्पादों को शामिल कर इसका दायरा बढ़ाने की मांग की है. दक्षिण कोरिया के साथ भारत का व्यापार घाटा 8 अरब डॉलर से अधिक है. पिछले महीने सोल में भारतीय तथा कोरियाई अधिकारियों की बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई. वाणिज्य एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement