28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इक्फाइ विवि में हेल्थ केयर प्रबंधन पर कार्यक्रम

रांची : इक्फाइ विवि में भारतीय अस्पताल एसोसिएशन के सहयोग से विवि के दलादली कैंपस में स्वास्थ्य देखभाल के प्रबंधन पर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मोदी सेवा सदन, राज अस्पताल, सीसीएल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों, हेल्थ केयर व्यवस्थापकों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया. आगंतुकों का स्वागत कुलपति […]

रांची : इक्फाइ विवि में भारतीय अस्पताल एसोसिएशन के सहयोग से विवि के दलादली कैंपस में स्वास्थ्य देखभाल के प्रबंधन पर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मोदी सेवा सदन, राज अस्पताल, सीसीएल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों, हेल्थ केयर व्यवस्थापकों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया. आगंतुकों का स्वागत कुलपति प्रो ओआरएस राव ने किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधन में अल्पकालीन और नियमित पाठ्यक्रम के माध्यम से इस क्षेत्र में सुधार की संभावना है. भारतीय हॉस्पिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आरके राय ने कहा कि भारत वर्तमान में पांच से छह प्रतिशत की एक औसत के हिसाब से स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने सकल घरेलू उत्पाद का केवल 1.04 प्रतिशत खर्च करता है. योगेश गंभीर ने स्वास्थ्य प्रबंधन में गेर जरूरी उपकरणों के खरीद से बचने तथा झारखंड के लिए उपयुक्त व्यापार मॉडल अपनाने पर जोर दिया. कार्यक्रम को कई चिकित्सकों ने संबोधित किया. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ बीएम सिंह, डॉ हरिहरन, डॉ हरीश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें