रांचीः छोटानागपुर टैक्सी व टेंपो चालक संघ की बैठक मेन रोड स्थित टैक्सी स्टैंड में हुई.इसमें दो महीना में पेट्रोल 12.85 की वृद्धि को देखते हुए कई मार्गो पर एक रुपया भाड़ा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर ने कहा कि बरियातू, बोड़ेया, बूटी मोड़,नामकुम व टाटीसिलवे मार्ग पर चालकों से साथ बैठक कर जल्द भाड़ा में बढ़ोतरी की जायेगी