रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह दो सितंबर को आयोजित होगा. इसमें वर्ष 2013 की मैट्रिक, इंटर, मदरसा, मध्यमा व इंटर वोकेशनल कोर्स के टॉपर सम्मानित किये जायेंगे.
राज्य के 18 फस्र्ट टॉपर को स्वर्ण, पांच को रजत व चार को कांस्य पदक मिलेंगे. इसके अलावा क्रमश: पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपये का चेक भी दिया जायेगा. समारोह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉपर रहे छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम 11 बजे से जैक सभागार में होगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे.
समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव करेंगी. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीके तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे. विद्यार्थियों को अपना फोटो युक्त पहचानपत्र लाने को कहा गया है.