24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ता थाना पहुंचे

सिल्ली. एक माह से रसोई गैस नहीं मिलने से परेशान कई उपभोक्ता गुरुवार को सिल्ली थाना पहुंचे और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. उपभोक्ताओं के अनुसार, उन्हें भारत गैस एजेंसी (सिल्ली) से गैस सिलिंडर मिलता है. बुकिंग कराये हुए एक माह हो गये, लेकिन अब तक सिलिंडर नहीं मिला. एजेंसी से पूछे जाने पर […]

सिल्ली. एक माह से रसोई गैस नहीं मिलने से परेशान कई उपभोक्ता गुरुवार को सिल्ली थाना पहुंचे और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. उपभोक्ताओं के अनुसार, उन्हें भारत गैस एजेंसी (सिल्ली) से गैस सिलिंडर मिलता है. बुकिंग कराये हुए एक माह हो गये, लेकिन अब तक सिलिंडर नहीं मिला. एजेंसी से पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती, जिससे हम परेशान हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी सुरजीत राय ने एजेंसी से बात करने का आश्वासन दिया.वारंटी हिरासत में सिल्ली. सिल्ली पुलिस ने कोचों निवासी बबलू कुमार महतो को हिरासत मे लिया है़ पुलिस के अनुसार, आरोपी वारंटी है. उसे झालदा थाना पुलिस को सौंप दिया जायेगा. धरना प्रदर्शन आजसिल्ली. निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ सिल्ली प्रखंड कार्यालय परिसर में 24 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. धरना-प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार की शाम को अभिभावकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर प्रचार-प्रसार किया. रैली में विनय कुमार साव, मनोज साव, नटवर शर्मा, संजय कुमार, शत्रुघ्न चौधरी व त्रिलोकी गोंझू सहित अन्य शामिल थे.सांस्कृतिक महोत्सव स्थगितसिल्ली. 24 अप्रैल को बंता-पतराहातू में प्रस्तावित पंच परगना सांस्कृतिक महोत्सव अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. इसकी अगली तिथि ग्रामीण विकास केंद्र पतराहातू के सचिव सदानंद महतो ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें