मुंबई. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को लेकर लेखक चेतन भगत पर एक करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा हुआ है. हालांकि लेखक ने अपनी कृति का बिहार में डुमरांव की पूर्व रियासत के किसी भी परिवार से कोई भी ताल्लुक होने से इंकार किया है. लेखक ने कहा कि उनकी किताब पूरी तरह से काल्पनिक है इसे लेकर कुछ ‘गलतफहमियां’ हैं. चंद्र विजय सिंह ने उनके परिवार के सदस्यों की कथित रूप से नकारात्मक छवि पेश करने के लिए भगत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है. वहीं चेतन ने कहा उन्होंने अपनी किताब में जिस परिवार का जिक्र किया है उसका वास्तविक परिवार से कोई नाता नहीं है. ‘बिहार में किसी को लगता है कि किताब में जिस परिवार की परिकल्पना की गयी है वे उसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से काल्पनिक है. इसलिए मानहानि का सवाल ही नहीं उठता और मैं इन लोगांे को जानता तक नहीं हूं.’ लेखक को विश्वास है कि यह मामला भी सुलझा लिया जायेगा. इस मामले में अदालत ही फैसला लेगी. अगर लोगों को लगता है कि ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की कहानी वास्तविक है तो यह मेरे लिए तारीफ की बात है, हालांकि वास्तव में यह वास्तविकता से मेल नहीं खाती.’
BREAKING NEWS
पूरी तरह से काल्पनिक है ‘हाफ गर्लफ्रेंड’: चेतन भगत
मुंबई. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को लेकर लेखक चेतन भगत पर एक करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा हुआ है. हालांकि लेखक ने अपनी कृति का बिहार में डुमरांव की पूर्व रियासत के किसी भी परिवार से कोई भी ताल्लुक होने से इंकार किया है. लेखक ने कहा कि उनकी किताब पूरी तरह से काल्पनिक है इसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement