फोटो 1. वृक्षों की पूजा करते डीएफओ श्री त्रिपाठी.फोटो 2. वृक्षों में संकल्प सूत्र बांधते स्कूली बच्चे.वन सबसे कीमती धरोहर (हेडिंग)खूंटी. मानव जीवन के लिए वनों की सुरक्षा जरूरी है. वन जीवन की सबसे कीमती धरोहर है. उक्त बातें वन प्रमंडल पदाधिकारी केके त्रिपाठी ने कही. वे गुरुवार को कर्रा प्रखंड के जेरगा सहिलोंग में वन सुरक्षा को लेकर आयोजित रक्षा बंधन (संकल्प सूत्र)कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जेरगा जंगल को बचाने के लिए संकल्प सूत्र अभियान शुरू किया गया था. पिछले दो साल में उक्त जंगल से एक भी पेड़ नहीं काटे गये, जो बेहद खुशी की बात है. वन विभाग को कोशिश अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने की है. ग्रामीणों की जागरूकता से ही हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हंै. एसीएफ अर्जुन बड़ाइक व डीएओ एडमंड मिंज ने कहा कि वनांे की सुरक्षा बेहद जरूरी है. मौके पर जेरगा व सहिलोंग के ग्रामीणों ने क्षेत्र के वनों की सुरक्षा का संकल्प लिया. साथ ही वृक्षों को लाल धागा बांध कर उनकी सुरक्षा की प्रतिबद्धता दोहरायी. वहीं मो वसीरूद्दीन व उनकी टीम ने वनों की महत्ता के बाबत नागपुरी गीत तथा स्कूली बच्चों ने नाटक का मंचन किया. कार्यक्रम में बिरसा धान, शिवशंकर मांझी, इसीदोर कुजूर, शशिभूषण गुप्ता, विद्वंत सिंह, दिनेश राय, प्रमोद त्रिपाठी, रामचंद्र शर्मा, विकास श्रीवास्तव, अमरेश होरो आदि उपस्थित थे.
कर्रा में आयोजित संकल्प सूत्र कार्यक्रम में डीएफओ ने कहा….ओके
फोटो 1. वृक्षों की पूजा करते डीएफओ श्री त्रिपाठी.फोटो 2. वृक्षों में संकल्प सूत्र बांधते स्कूली बच्चे.वन सबसे कीमती धरोहर (हेडिंग)खूंटी. मानव जीवन के लिए वनों की सुरक्षा जरूरी है. वन जीवन की सबसे कीमती धरोहर है. उक्त बातें वन प्रमंडल पदाधिकारी केके त्रिपाठी ने कही. वे गुरुवार को कर्रा प्रखंड के जेरगा सहिलोंग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement