Advertisement
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध करेंगे : जमैक
रांची : झारखंड माइंस एरिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जमैक) का दो दिवसीय 11वां वार्षिक अधिवेशन बुधवार को बगईचा, नामकुम में संपन्न हो गया. इस दौरान भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध हर स्तर पर करने का निर्णय लिया गया. स्थानीय नीति खतियान अथवा 1951 की जनगणना के आधार पर बनाने की मांग की गयी. महाधिवेशन का विषय […]
रांची : झारखंड माइंस एरिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जमैक) का दो दिवसीय 11वां वार्षिक अधिवेशन बुधवार को बगईचा, नामकुम में संपन्न हो गया. इस दौरान भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध हर स्तर पर करने का निर्णय लिया गया. स्थानीय नीति खतियान अथवा 1951 की जनगणना के आधार पर बनाने की मांग की गयी. महाधिवेशन का विषय ‘हमारे इतिहास से कौन डरता है’ रखा गया था.
अजरुन समद बने महासचिव : महाधिवेशन में 13 सदस्यीय कार्यकारिणी, नौ सदस्यीय सलाहकार समिति व 51 सदस्यीय केंद्रीय समिति का गठन किया गया. अजरुन समद इसके महासचिव होंगे.
कार्यकारिणी समिति में मेरी निशा हंसदा, गौतम मिंज, पार्वती कच्छप, राज बारदा, गौरी मिंज, सुरेंद्र तिर्की, सुषमा नगेसिया, पतिलाल हंसदा, एलिस चेरोवा, आनंद व हनुक लकड़ा शामिल हैं. वहीं, सलाहकार समिति में पुनित मिंज, फिलेन होरो, गोपीनाथ घोष, फिलिप कुजूर, फुदन मुरमू, सुनील मिंज, उमेश नजीर व अन्य शामिल हैं.
महाधिवेशन में नेशनल एलायंस ऑफ पीपुल्स मूवमेंट के राष्ट्रीय समन्वयक मधुरेश, अधिवक्ता रश्मि कात्यायन, फादर स्टेन स्वामी, रायमुल बानरा, गुजरात के उसमान गनी, जन चेतना मंच छत्तीसगढ़ की सविता राय, मध्य प्रदेश के जगनारायण साह, फरजाना फारूखी, जेवियर डायस व अन्य ने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement