Advertisement
बेटे का एडमिशन फीस नहीं जुटा पाये, दी जान
हटिया (रांची) : बेटे का स्कूल में नामांकन के लिए पैसे की जुगाड़ नहीं कर पाने के कारण पिता ने जान दे दी. घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की है. गितिलपीढ़ी निवासी राजन टूटी (52) अपने पुत्र सुमित का केराली स्कूल में 11वीं कक्षा में नामांकन कराना चाहते थे. इसके लिए पैसा जुटाने में असमर्थ थे. […]
हटिया (रांची) : बेटे का स्कूल में नामांकन के लिए पैसे की जुगाड़ नहीं कर पाने के कारण पिता ने जान दे दी. घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की है. गितिलपीढ़ी निवासी राजन टूटी (52) अपने पुत्र सुमित का केराली स्कूल में 11वीं कक्षा में नामांकन कराना चाहते थे. इसके लिए पैसा जुटाने में असमर्थ थे. मंगलवार की दोपहर राजन ने किचन में फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस पहुंची. परिजनों के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
शादी समारोह में गया था परिवार : जानकारी के अनुसार, राजन टूटी वंदना टोप्पो के मकान में किराये पर रहते थे. परिवार के सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने कांके गये थे. राजन घर में अकेले थे. परिजन दिन के 2.30 बजे घर लौटे, तो राजन का शव किचन में रस्सी के फंदे पर लटका मिला.
जानकारी के अनुसार, राजन टूटी का एक और बेटा पहले से केराली स्कूल में पढ़ता है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले वर्ष भी 21 अप्रैल को राजन के एक रिश्तेदार ने आत्महत्या की थी. वह खूंटी का रहनेवाला था.
राजन ने सुसाइडल नोट में लिखा
पुलिस ने राजन टूटी के पास से एक सुसाइडल नोट बरामद किया है. इसमें राजन ने अपनी साली सलगी टोप्पो को लिखा है : मेरा बेटा सुमित टूटी, जेवियर स्कूल से 10वीं पास किया है. उसका नामांकन केराली स्कूल में कराना था. इसके लिए रुपये की जुगाड़ करने की मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन असमर्थ रहा. इस वजह से मैं सुसाइड कर रहा हूं. तुम मेरे बेटे को पढ़ा देना. अपनी बहन का साथ कभी नहीं छोड़ना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement