Advertisement
दो महिला समेत छह की मौत, तीन दर्जन घायल
हादसा : इटकी के पलमा के पास दो यात्री बसों में सीधी भिड़ंत, सीआरपीएफ के जवानों ने कई घायलों को बचाया इटकी : रांची-गुमला मार्ग (एनएच-23) के इटकी स्थित पलमा गांव के समीप मंगलवार को दो यात्री बसों में सीधी टक्कर हो जाने के बाद दोनों वाहनों के पलट जाने से छह लोगों की मौत […]
हादसा : इटकी के पलमा के पास दो यात्री बसों में सीधी भिड़ंत, सीआरपीएफ के जवानों ने कई घायलों को बचाया
इटकी : रांची-गुमला मार्ग (एनएच-23) के इटकी स्थित पलमा गांव के समीप मंगलवार को दो यात्री बसों में सीधी टक्कर हो जाने के बाद दोनों वाहनों के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. घायलों को सीआरपीएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से रिम्स, देवकमल और रिंची अस्पताल में भरती कराया है. वहीं मृतकों के शवों का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब पांच बजे की है. बताया जाता है कि मंत्री रोडवेज (जेएच-01 एइ-3600) गुमला से रांची की ओर आ रही थी, जबकि सूरज सिटी राइड बस (जेएच-01एजे-0162) रांची से बेड़ो जा रही थी. इसी दौरान पलमा गांव के समीप दोनों बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो की मौत इलाज के रिम्स लाने के दौरान रास्ते में हो गयी.
मृतकों में दो महिलाएं रांची स्थित बरियातू की बतायी जाती हैं. इस दुर्घटना में घायल सिटी राइड बस के कंडक्टर मो गुड्ड (22 वर्ष) की मौत देवकमल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. दुर्घटना के कारण करीब एक घंटे तक रांची-गुमला रोड जाम रहा. पुलिस ने जेसीबी मशीन से दोनों वाहनों को वहां से हटाया. इसके बाद यातायात सुगम हुआ. जानकारी के अनुसार मृतकों में चार महिला व एक बच्च शामिल हैं. इधर, रिम्स में भरती कई घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
मृतकों के नाम
सिटी बस का कंडक्टर गुड्ड खान (22 वर्ष), शनिचरवा देवी (50 वर्ष), सोमरा गोप की पत्नी (30 वर्ष) (दोनों बरियातू) समेत तीन अन्य.
दुर्घटना जोन घोषित करने की मांग
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद की. उन्होंने सेमरा से पलमा गांव तक की सड़क को दुर्घटना जोन घोषित करने व जेब्रा क्रॉसिंग बनाने की मांग की.
सीआरपीएफ जवानों और ग्रामीणों ने दिखायी तत्परता
दुर्घटना के तुरंत बाद वहां से सीआरपीएफ के जवान वाहन से गुजर रहे थे. दुर्घटना देख सीआरपीएफ के जवानों ने राहत कार्य शुरू किया. जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बसों के भीतर फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं कुछ घायल यात्रियों को बस का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद वहां पहुंचे सेमरा गांव के ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के जवानों की मदद की. कुछ देर बाद जिला परिषद सदस्य मसूद आलम, डीएसपी ािस्टोफर केरकेट्टा, बीडीओ निखिल सोरेन और इटकी व बेड़ो थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे.
पुलिस से झड़प, रोड जाम
सड़क हादसे के बाद वहां से गुजर रहे एक वाहन को पुलिस ने रोक कर एक घायल को सिसई की ओर ले जाने को कहा. इसका वाहन पर सवार महफूज आलम व अन्य लोगों ने विरोध किया. इस कारण पुलिस और वाहन सवार लोगों में झड़प हुई. बताया जाता है कि पुलिस ने इस दौरान वाहन पर सवार लोगों के साथ मारपीट की. इसका विरोध वहां के स्थानीय लोगों ने भी किया. बाद में स्थानीय लोगों ने शाम करीब 7.30 बजे घटनास्थल के पास ही रोड जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement