Advertisement
झारखंड कंबाइंड से मेडिकल कॉलेजों की 288 सीटों के लिए होगी परीक्षा
रांची : झारखंड कंबाइंड की ओर से राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेजों की 288 सीटों के लिए ही सत्र 2015 की प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को सरकार की तरफ से भेजी गयी सीटों की रिक्तियों में इसका जिक्र किया गया है. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची में 122, महात्मा […]
रांची : झारखंड कंबाइंड की ओर से राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेजों की 288 सीटों के लिए ही सत्र 2015 की प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को सरकार की तरफ से भेजी गयी सीटों की रिक्तियों में इसका जिक्र किया गया है. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची में 122, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमजीएम) जमशेदपुर और पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) धनबाद के लिए 83-83 सीटों के लिए परीक्षा ली जायेगी.
इसमें सामान्य सीटों के लिए 143, अनुसूचित जनजाति के लिए 76, अनुसूचित जाति के लिए 28, पिछड़ा वर्ग-एक कोटे के तहत 24 और पिछड़ा वर्ग-दो के लिए 17 सीटें हैं. सत्र 2015-16 में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के तीनों संकाय कृषि, वानिकी और पशुपालन विभाग के लिए दाखिला लिया जायेगा. विश्वविद्यालय में तीनों स्ट्रीम के तहत कुल 98 सीटें हैं.
कृषि स्ट्रीम में 42, वानिकी में 22 और पशुपालन में तीन सीटों पर दाखिला लिया जायेगा. झारखंड कंबाइंड की परीक्षा में राज्य होमियोपैथिक कॉलेज गोड्डा और देवकी महावीर होमियोपैथिक कॉलेज एंड रीसर्च गढ़वा के लिए 100 और वनांचल डेंटल कॉलेज के 100 सीटों में भी प्रवेश को लेकर परीक्षा ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement