Advertisement
कमी दूर करते नहीं मांगते हैं 150 सीट
रिम्स. एमसीआइ ने जतायी नाराजगी निरीक्षण में एमसीआइ ने पायी है कई कमियां एमबीबीएस की सीट बढ़ने की संभावना कम राजीव पांडेय रांची : रिम्स प्रबंधन एमसीआइ द्वारा बतायी गयी कमियों को दूर नहीं करता है, लेकिन उम्मीद रखता है कि एमबीबीएस की सीट 150 हो जाये. एमसीआइ रिम्स प्रबंधन को 150 सीट के अनुसार […]
रिम्स. एमसीआइ ने जतायी नाराजगी
निरीक्षण में एमसीआइ ने पायी है कई कमियां
एमबीबीएस की सीट बढ़ने की संभावना कम
राजीव पांडेय
रांची : रिम्स प्रबंधन एमसीआइ द्वारा बतायी गयी कमियों को दूर नहीं करता है, लेकिन उम्मीद रखता है कि एमबीबीएस की सीट 150 हो जाये. एमसीआइ रिम्स प्रबंधन को 150 सीट के अनुसार फैकल्टी, विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय, रूलर हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर (आरएचडीसी) में रहने एवं मेस की व्यवस्था करने सहित कई कमियों को दूर करने का लगातार निर्देश देता रहा है, लेकिन कमियां दूर नहीं हो पायी हैं.
ऐसे में सत्र 2015 में रिम्स में एमबीबीएस की 150 सीट पर नामांकन मिलने की अनुमति पर रोक लग सकती है.वर्ष 2011 में मिली थी 150 सीट की अनुमति : रिम्स प्रबंधन ने एमबीबीएसी की सीट को 150 करने का प्रस्ताव एमसीआइ को भेजी थी. इसके आधार पर एमसीआइ की टीम ने रिम्स का निरीक्षण किया था. कमियों को चिह्नित कर सुधार करने का निर्देश दिया था. इसके तहत वर्ष 2011 में एमबीबीएस की सीट 150 हो गयी.
वर्ष 2013 एवं 2014 तक रिम्स प्रबंधन ने कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया, जिस पर 150 सीट बरकरार रही. वर्ष 2014 में एमसीआइ टीम के निरीक्षण के बाद सीट को घटा कर 90 कर दी गयी. हालांकि कोर्ट के आदेश पर सीट 150 की गयी, जिसमें 129 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ. अब वर्ष 2015 में यह सीट 90 होगी या 150 सीट पर नामांकन होगा, इस पर संशय बरकरार है.
पांच माह में दो बार निरीक्षण : सीट बचाने के लिए रिम्स का प्रयास जारी है. रिम्स के आग्रह पर दिसंबर 2014 में एमसीआइ की टीम ने निरीक्षण किया था, इसमें कई कमियां बरकरार थीं. इसके बाद जनवरी में रिम्स ने फिर प्रस्ताव बना कर भेजा, इस पर 20 अप्रैल को एमसीआइ टीम ने निरीक्षण किया. यानी पांच माह में एमसीआइ दो बार निरीक्षण करने आयी है.
फैकल्टी की कमी मुख्य है. अभी 10 से 12 प्रतिशत की कमी है, जो 33 चिकित्सकों के योगदान से बहुत हद तक कम हो जायेगी. आरएचडीसी के भवन निर्माण के लिए टेंडर निकला है. कई कमियां दूर होने की प्रक्रिया में है. अन्य कमियों को दूर कर लिया जायेगा. हमें उम्मीद है कि हमारी सीट 150 हो जायेगी.
डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement