गोली मार कर युवक की हत्या
हाल ही में जेल से छूट कर आया था जॉनसन बांडो
इटकी : थाना क्षेत्र के लुपुंगा बुढ़ी सरना जंगल के समीप अपराधियों ने जॉनसन बांडो नामक एक युवक (25) की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया. इस मामले में अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बताया गया कि जॉनसन हाल ही में जेल से छूट कर आया था. वह कर्रा थाना क्षेत्र हेसला गांव का रहनेवाला था.
पुलिस को शक है कि किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व उसी स्थल के आसपास दो लाश बरामद की जा चुकी है.
दोनों कर्रा थाना क्षेत्र के रहनेवाले थे.
अंकित केसरी की मौत पर नगड़ी में शोक
पिस्कानगड़ी : बंगाल के होनहार क्रिकेट खिलाडी अंकित केसरी की असामयिक मौत पर नगड़ी केसरवानी वैश्य समाज व स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त किया है. केसरी युवा मंच की ओर से मंगलवार को नगड़ी में शोकसभा कर अंकित केसरी की मौत पर दुख व्यक्त किया गया. लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. शोक व्यक्त करनेवालों में तपेश्वर केसरी, दीपक केसरी, गौरव राज, पुरूषोतम केसरी, शिवशंकर केसरी ,आलोक केसरी व देवानंद केसरी आदि शामिल थे.