रांची: प्रभात खबर द्वारा आयोजित कैरियर एंड एजुकेश्न फेयर के मेगा ड्रा के विजेता हजारीबाग जिला अंतर्गत खिरगांव, पांडेटोला निवासी आशीष प्रकाश रहे.
बिहार एवं झारखंड में आयोजित फेयर के विजिटरों द्वारा कूपन भर कर डाला गया था. सभी कूपन को मिला कर 31 अगस्त 2013 को मेगा ड्रा निकाला गया. प्रभात खबर के कोकर स्थित मुख्यालय में बजाज के एरिया मैनेजर सौरभ दत्ता ने मेगा ड्रा का कूपन निकाला. रांची में फेयर चार से पांच मई को कैपिटल हिल में लगाया गया था.
इसी प्रकार पटना में 10 व 11 मई को होटल चाणक्या में, छपरा में 18 व 19 मई को मैरेज जोन में, मुजफ्फरपुर में 22 व 23 मई को होटल पार्क में, भागलपुर में 25 व 26 मई को होटल राज हंस में, गया में 29 व 30 मई को एआर पैलेस में, धनबाद में एक व दो जून को कला भवन में, बोकारो में पांच व छह जून को होटल क्लासिक में, जमशेदपुर में आठ व नौ जून को खालसा क्लब में, हजारीबाग में 15 व 16 जून को केनेरी इन में फेयर लगाया गया था.