23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक फूलचंद के हैं पीएस, चलाते हैं सरकार का विवाह मंडप

रांची : भाजपा विधायक फूलचंद मंडल के पीएस (निजी सहायक) का काम देखने वाले अमित कुमार धनबाद में सरकार का विवाह मंडप चलाते हैं. धनबाद जिला परिषद ने विधायक के पीएस के नाम विवाह मंडप बंदोबस्त किया है. जिला परिषद द्वारा निर्मित विवाह मंडप पीएस अमित कुमार को महज 1.70 लाख रुपये सलाना शुल्क पर […]

रांची : भाजपा विधायक फूलचंद मंडल के पीएस (निजी सहायक) का काम देखने वाले अमित कुमार धनबाद में सरकार का विवाह मंडप चलाते हैं. धनबाद जिला परिषद ने विधायक के पीएस के नाम विवाह मंडप बंदोबस्त किया है. जिला परिषद द्वारा निर्मित विवाह मंडप पीएस अमित कुमार को महज 1.70 लाख रुपये सलाना शुल्क पर दिया गया है.
धनबाद के गोल्फ ग्राउंड के इसी विवाह मंडप के संचालन के लिए नीलामी की बोली आठ लाख रुपये से ज्यादा गयी थी. बाद में यही विवाह मंडप पीएस को दे दिया गया. 24.10.2014 को जिला परिषद ने आदेश संख्या 1555 से विवाह मंडप विधायक के पीएस को चलाने की अनुमति दी. पीएस अमित कुमार ने 24.11.2014 को 1.70 लाख का शुल्क जमा किया है.
उल्लेखनीय है कि विधायक का पीएस रहते हुए सरकार का काम नहीं ले सकते हैं. सरकार की ओर से विधायक के पीएस को तनख्वाह के रूप में भुगतान किया जाता है. ऐसे में वह सरकार अधीनस्थ काम करने वाले माने जायेंगे.
एक दिन का किराया 15 हजार रुपये
विधायक के पीएस को देने से पहले विवाह मंडप को सरकार खुद भाड़े पर देती थी. जिला परिषद से इसके लिए एक दिन का 15 हजार किराया वसूला गया है. 22.12.2014 को जिला परिषद के रिकॉर्ड में दर्ज है कि दो दिनों का भाड़ा 30 हजार वसूला गया. ऐसे में अगर विधायक के पीएस वर्ष भर में 12 दिन भी भाड़े में लगायेंगे, तो वह 1.70 लाख कमा लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, विधायक के पीएस फिलहाल इससे ज्यादा भाड़ा वसूलते हैं.
विधायक की बहू जिला परिषद अध्यक्ष : विधायक फूलचंद मंडल की बहू माया देवी जिला परिषद की अध्यक्ष है. विधायक परिवार का जिला परिषद में दबदबा है. अमित कुमार का विधायक से नजदीकी होने का फायदा उठाया.
अमित को सभापति रहते हुए भी बनाया था पीएस
विधायक फूलचंद मंडल ने अमित कुमार को सभापति रहते हुए भी अपना पीएस बनाया था. विधायक श्री मंडल जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति और सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति रह चुके हैं. इन दोनों समिति में सभापति रहते हुए अमित कुमार को उन्होंने अपना पीएस बनाया था.
उस समय विधायक ने राघु रजवार को अपना अनुसेवक बनाया था. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विधायक फूलचंद मंडल ने भी प्रभात खबर से बात करते हुए अमित कुमार को अपना पीएस बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें