Advertisement
निजी स्कूलों की मनमानी पर लगायें रोक
रांची: झारखंड नव निर्माण मंच के तत्वावधान में शिक्षा ज्ञान या व्यवसाय निदान विषय पर खुली परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, छात्र संगठन, अभिभावक संघ समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. परिचर्चा का आयोजन मोरहाबादी स्थिति दादा-दादी पार्क के समीप किया गया था. विषय प्रवेश कराते हुए […]
रांची: झारखंड नव निर्माण मंच के तत्वावधान में शिक्षा ज्ञान या व्यवसाय निदान विषय पर खुली परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, छात्र संगठन, अभिभावक संघ समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. परिचर्चा का आयोजन मोरहाबादी स्थिति दादा-दादी पार्क के समीप किया गया था.
विषय प्रवेश कराते हुए मंच के संयोजक राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मंच गत दो वर्ष से लगातार सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा व्यवस्था बहाल करने और निजी स्कूलों में मनमानी पर रोक लगाने के लिए जन जागरण अभियान चला रहा है. सरकारी विद्यालयों की स्थिति खराब होने के कारण निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ गयी है. निजी स्कूलों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से कोई कानून नहीं बनाया गया है. कानून नहीं होने के कारण निजी स्कूल उपायुक्त के आदेश को भी नहीं मानते हैं. डॉ सीबी सहाय ने कहा कि सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देना चाहिए.
सरकारी शिक्षा को बेहतर करके ही निजी शिक्षण संस्थानों के मनमानी पर रोक लगाया जा सकता है. झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा कि आज देश में दोहरी शिक्षा नीति चल रही है. सरकार ने शिक्षा को अमीर व गरीब लोगों के बीच बांट दिया है. राज्य में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर आंदोलन चल रहा है, पर राज्य के जन प्रतिनिधि चुप है. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के किशन अग्रवाल, श्रीराम बांगड़ व शशांक भारद्वाज ने कहा कि मामले में सरकार जल्द पहल करे. आजसू नेता विनय भगत ने मंच द्वारा किये गये प्रयास की सराहना की. प्रो अजीत सहाय ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही. सीपीआइ के अजय सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर दोहरी नीति बंद करें.
मासस नेता सुशांतो मुखर्जी ने कहा कि स्कूल व्यवसाय का केंद्र बन गये हैं. प्रभात सहाय ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है. परिचर्चा में कांग्रेस महासचिव डॉ राजेश गुप्ता, लोक सेवा समिति के नौशाद आलम, श्क्षिाविद प्रो युगल किशोर प्रसाद, भाजपा नेता प्रणव कुमार बब्बू, एनएसयूआइ के कुमार रोशन, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अकिलुर्रहमान, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के सतेंद्र रजक एवं उपेंद्र रजक, अमरेंद्र सिंह देओल, बालू ट्रक ओनर एसोसिएशन के दिलीप साहू, सचिन खन्ना समेत अन्य लोगों ने अपने विचार रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement