महिलाओं के विकास के लिए स्वयं सहायता समूह का निर्माण करने को लेकर डॉ पीपी वर्मा ने पांच हजार रुपये का सहयोग दिया है. इस फंड से सिलाई मशीन सहित अन्य सामाग्री की खरीदारी कर महिलाओं व लड़कियों को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. हर रविवार को महिला यूथ सब कमेटी की बैठक शाम चार बजे से होगी. वहीं महिला परामर्श केंद्र के सदस्यों की बैठक दिन के 12 बजे से अंजुमन इसलामिया के मुसाफिर खाना परिसर में होगी. बैठक की अध्यक्षा शालिनी संवेदना ने की. संचालन आलोका ने किया. कार्यक्रम में नवाब भाई, मुन्ना भाई सहित अन्य लोगों के अलावा महिला सदस्या उपस्थित थीं.
Advertisement
अंजुमन इस्लामिया महिला सेल का गठन
रांची: अंजुमन इसलामिया महिला सेल का रविवार को गठन किया गया. यह समिति महिलाओं के विकास से लेकर शिक्षा को प्रोत्साहित करने के अलावा घरेलू हिंसा व पारिवारिक झगड़े का आपस में काउंसलिग कर निबटारा करेगी. वहीं विभिन्न मुहल्लेवार कमेटी का गठन किया जायेगा. रविवार को हुई बैठक में पूर्व में चुनी गयी 32 सदस्याओं […]
रांची: अंजुमन इसलामिया महिला सेल का रविवार को गठन किया गया. यह समिति महिलाओं के विकास से लेकर शिक्षा को प्रोत्साहित करने के अलावा घरेलू हिंसा व पारिवारिक झगड़े का आपस में काउंसलिग कर निबटारा करेगी. वहीं विभिन्न मुहल्लेवार कमेटी का गठन किया जायेगा.
रविवार को हुई बैठक में पूर्व में चुनी गयी 32 सदस्याओं में से अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव का सर्वसम्मति से चयन किया गया. इसमें प्रो शमीमा बेगम को अध्यक्ष, सिगवाना खलील सचिव, सना परवीन कोषाध्यक्ष चुनी गयी हैं. इसके अलावा यूथ महिला सब कमेटी का भी गठन किया गया है. इसमें अफरोजी फिरदौस व सना परवीन अध्यक्ष, फरीदा बानो सचिव, कोषाध्यक्ष नीलम को बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement