सहायकों की कमी की वजह से कामकाज प्रभावित है. करीब हर विभाग में स्वीकृत पद से कम सहायक हैं. इससे कार्यरत सहायकों पर कार्य का अत्याधिक बोझ है. वे एक साथ कई सेक्शन का काम देख रहे हैं. सहायकों की कमी का मामला कई बार उठा था. इसे सरकार के पास भी रखा गया था. इसके बाद ही सरकार ने पद भरने की कार्रवाई की है. इसके तहत पहले भी नियुक्ति की गयी है.
झारखंड सचिवालय: नियुक्ति के बाद भी खाली रह जायेंगे सहायकों के 596 पद
रांची. झारखंड सचिवालय में सहायकों के 104 पदों पर नियुक्ति के बाद भी 596 पद खाली रह जायेंगे. यानी इस नियुक्ति के बाद भी सहायकों की कमी दूर नहीं होगी. अभी सचिवालय में सहायकों के 700 पद खाली हैं. सहायकों की कमी की वजह से कामकाज प्रभावित है. करीब हर विभाग में स्वीकृत पद से […]
रांची. झारखंड सचिवालय में सहायकों के 104 पदों पर नियुक्ति के बाद भी 596 पद खाली रह जायेंगे. यानी इस नियुक्ति के बाद भी सहायकों की कमी दूर नहीं होगी. अभी सचिवालय में सहायकों के 700 पद खाली हैं.
अभी फिर 104 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है. कार्मिक विभाग ने 450 सहायकों की बहाली के लिए रोस्टर क्लीयर कर दिया है. इसके मुताबिक अब इन पदों पर नियुक्ति ली जा सकेगी. पर सरकार ने फैसला लिया कि पहले चरण में 104 सहायकों को बहाल किया जायेगा. शेष की बहाली बाद में की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement