25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख चौराहों पर बनेगी पार्किग

रांची : शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को ट्रैफिक एसपी सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्किंग व पड़ाव की समस्या के कारण शहर के बिरसा चौक, बूटी मोड़, राजेंद्र चौक व किशोरी यादव चौक में […]

रांची : शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को ट्रैफिक एसपी सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्किंग व पड़ाव की समस्या के कारण शहर के बिरसा चौक, बूटी मोड़, राजेंद्र चौक व किशोरी यादव चौक में यातायात बाधित होती है.
इसलिए पहले बूटी मोड़ स्थित शिवाजी चौक, राजेंद्र चौक, बिरसा चौक व रातू रोड स्थित किशोरी यादव चौक के समीप जगह का चयन कर पार्किग स्थल बनाया जाये. बैठक में मेन रोड में प्रतिदिन लगने वाले जाम से निबटने के लिए निर्णय लिया गया कि इसे स्पेशल जोन घोषित कर इसके लिए विशेष तैयारी की जाये. बैठक में मेकन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शहर की सभी पांच सड़कों का डिजाइन अलग-अलग बना कर दें. बैठक में ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस, पथ निर्माण विभाग, पीएचइडी, मेकन, आइटीडीपी के विशेषज्ञ व अभियंता उपस्थित थे.
डिवाइडर के अनचाहे कट होंगे बंद
बैठक में ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने सुझाव दिया कि डिवाइडरों के बीच में कई स्थान पर अनचाहे कट बने हुए हैं. इसके कारण लोग अपने वाहन को जहां-तहां सड़क पर मोड़ लेते हैं. इसके कारण अक्सर राजधानी की प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. इसलिए डिवाइडर के अनचाहे कट को बंद किया जाये. इस पर नगर आयुक्त ने ट्रैफिक एसपी से अनचाहे कट की सूची बनाकर रिपोर्ट देने का आग्रह किया.
फुटपाथ दुकानदारों ने टीम का किया विरोध
रांची : शहर की सड़कों पर दुकान लगानेवाले फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के लिए शनिवार को भी नगर निगम की टीम निकली. हरमू रोड में फुटपाथ दुकानदारों को स्लैब से बाहर दुकान लगाने पर चेतावनी दी गयी. कडरू और अशोक नगर पहुंची टीम जब ठेला व खोमचे वालों को सड़क से हटाने लगी तो सभी फुटपाथ दुकानदार गोलबंद हो गये.
दुकानदारों ने यह कहते हुए टीम का विरोध किया कि अब तक केवल निगम अतिक्रमण ही हटाते आया है. दुकानदारों को बसाने की कोई भी योजना इनके पास नहीं है. इधर टीम का नेतृत्व कर रहे मजिस्ट्रेट विश्वंभर भगत और विवेक कुमार ने सभी दुकानदारों से कहा कि आज तो चेतावनी देकर जा रहे हैं. आगे से दोबारा सड़क पर कोई सामान लगा हुआ पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें