Advertisement
एनएसयूआइ ने डीएवी गांधीनगर में किया हंगामा
बीपीएल कोटा में नामांकन नहीं लेने व निश्चित जगह से अधिक कीमत पर पुस्तक खरीद को बनाया मुद्दा रांची : एनएसयूआइ ने शनिवार को कांके रोड स्थित डीएवी गांधी नगर में जम कर हंगामा किया. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन के नेतृत्व में सदस्यों ने स्कूल के प्राचार्य का घेराव किया. वे बीपीएल सीटों […]
बीपीएल कोटा में नामांकन नहीं लेने व निश्चित जगह से अधिक कीमत पर पुस्तक खरीद को बनाया मुद्दा
रांची : एनएसयूआइ ने शनिवार को कांके रोड स्थित डीएवी गांधी नगर में जम कर हंगामा किया. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन के नेतृत्व में सदस्यों ने स्कूल के प्राचार्य का घेराव किया. वे बीपीएल सीटों पर नामांकन नहीं लेने व स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल से ही पुस्तक खरीदने के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों को बाध्य किये जाने का विरोध कर रहे थे.
प्राचार्य ने बताया कि चार विद्यार्थियों का बीपीएल कोटा में नामांकन लिया गया है. सभी डीएवी ग्रुप के विद्यालयों में एक ही पुस्तक चलती है, जो डीएवी के द्वारा ही मुद्रित की जाती है. छात्रों को पुस्तकें विद्यालय से ही खरीदनी होगी. इस पर एनएसयूूआइ के सदस्यों ने काफी हंगामा किया. सदस्यों ने प्राचार्य को बीपीएल सीट पर और नामांकन बढ़ाने के लिए आठ दिनों का अल्टीमेटम दिया है.
कुमार रौशन ने उपायुक्त से पुस्तक खरीद मामले में स्कूलों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, विक्की, पंचम, राहुल, वाजिद अली, सैयद फरहान, आकाश, अमित, अनिकेत राज व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement