19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम परिसर में बने रेस्टूरेंट पर लगा जुर्माना

निगम ने रेस्टूरेंट पर लगाया चार हजार रुपये का जुर्माना रांची : जेएससीए स्टेडियम स्थित समग्र रेस्टूरेंट पर शुक्रवार को रांची नगर निगम द्वारा खुले में कचरा फेंकने पर जुर्माना किया गया. निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी को स्थानीय लोगों ने सूचित किया था कि रेस्टूरेंट द्वारा बची खाद्य सामग्री को सड़क पर ही फेंक […]

निगम ने रेस्टूरेंट पर लगाया चार हजार रुपये का जुर्माना
रांची : जेएससीए स्टेडियम स्थित समग्र रेस्टूरेंट पर शुक्रवार को रांची नगर निगम द्वारा खुले में कचरा फेंकने पर जुर्माना किया गया. निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी को स्थानीय लोगों ने सूचित किया था कि रेस्टूरेंट द्वारा बची खाद्य सामग्री को सड़क पर ही फेंक दिया जाता है. इससे बदबू उठनी शुरू हो गयी है. निगम द्वारा रेस्टूरेंट पर चार हजार रुपये का जुर्माना किया गया.
प्रारूप को मंजूरी
शहर के फुटपाथ दुकानदारों को बसाने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी की सब कमेटी की बैठक हुई. बैठक में फुटपाथ दुकानदारों द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म के प्रारूप को मंजूरी दी गयी. फॉर्म में दुकानदारों को 18 बिंदुओं पर जानकारी देनी पड़ेगी.
मेयर ने निरीक्षण किया
मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कया. मेयर पूर्व कांके रोड से निकल कर रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ बस स्टैंड पहुंची. बस स्टैंड में उन्होंने कचरा देख कर सफाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान पर उन्होंने बस स्टैंड में चलाये जा रहे सुलभ शौचालय में कर्मचारियों को सूचना पट लगाने का निर्देश दिया.
राजस्व कैंप में 179 मामलों का निष्पादन : रांची. शहर अंचल कार्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय राजस्व कैंप की शुरुआत की गयी. अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश के मार्गदर्शन में दिन भर चले कैंप में लगभग 179 म्यूटेशन के मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. राजस्व कैंप 18 अप्रैल को भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें