24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में तैयार करें प्रस्ताव, दर्ज होगी ऑनलाइन प्राथमिकी, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

प्रस्ताव तैयार करने के लिए बनी कमेटी, रेजी डुंगडुग होंगे अध्यक्ष रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में ऑन लाइन प्राथमिकी दर्ज करने की व्यवस्था को लागू किया जाये. इसे लेकर शुक्रवार को उन्होंने मुख्य सचिव, डीजीपी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक […]

प्रस्ताव तैयार करने के लिए बनी कमेटी, रेजी डुंगडुग होंगे अध्यक्ष
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में ऑन लाइन प्राथमिकी दर्ज करने की व्यवस्था को लागू किया जाये. इसे लेकर शुक्रवार को उन्होंने मुख्य सचिव, डीजीपी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि एक सप्ताह में इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा जाये. जिसमें प्राथमिकी कैसे और किसके आदेश पर दर्ज होगी, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आवेदक को कैसे सूचना दी जायेगी, पुलिस कैसे उनसे संपर्क करेगी, मामले में की गयी कार्रवाई की बाबत कैसे सूचना दी जायेगी.
इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के लिए एडीजी (सीआइडी) रेजी डुंगडुंग की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया है. प्रस्ताव पर सरकार की सहमति के बाद इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जायेगा. कमेटी में आइजी (सांगठनिक अपराध) संपत मीणा को संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एसएन प्रधान, सभी जोन के आइजी और एसएसपी व सिटी एसपी सदस्य बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें