27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्य बाधित नहीं हो : डीजीपी

पुलिस अधीक्षकों के साथ की बैठक, कहा नक्सलियों से लड़ने के लिए राज्य पुलिस तैयार रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने गुरुवार को जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर नक्सल गतिविधियों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों से लड़ने के लिए […]

पुलिस अधीक्षकों के साथ की बैठक, कहा नक्सलियों से लड़ने के लिए राज्य पुलिस तैयार
रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने गुरुवार को जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर नक्सल गतिविधियों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों से लड़ने के लिए राज्य पुलिस तैयार है. पुलिस अपनी योजना के तहत कार्रवाई कर रही है.
प्रभावित इलाकों में विकास का काम सुरक्षा कारणों से न रुके. चंदवा में बन रही रेलवे लाइन का काम जारी रहे, इसके लिए काम किया जा रहा है. पुलिस हर हाल में सुरक्षा देगी. सुरक्षा के कारण विकास योजनाओं को बाधित नहीं होने दिया जायेगा.
इसे लेकर पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आक्रामक होने के बाद राज्य पुलिस की रणनीति के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि वहां की स्थिति के बारे में कुछ नहीं कह सकता है, लेकिन झारखंड में पुलिस हर तरह से तैयार है. नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा है.
डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार ने 13 इलाकों को अलग-अलग सेक्टर में बांट कर विकास योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया है. पुलिस सभी सेक्टर में सुरक्षा देगी, ताकि वहां चलाये जाने वाले विकास कार्यो पर कोई असर नहीं पड़े. राज्य में आठ नक्सली-उग्रवादी संगठन के सक्रिय होने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा को बाधित करने वाले हर संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए निर्देश दिये गये हैं.
कुछ थानों के गेट पर ताले लगे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है, तो हम ताला खोलने की कोशिश करेंगे. शहरी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था लागू करने के लिए आज की बैठक में बीट पेट्रोलिंग समेत कई उपायों पर चर्चा की गयी है.
जानकारी के मुताबिक बैठक में सीआइडी के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने राज्य में अपराध की स्थिति, जैप के एडीजी कमल नयन चौबे ने जैप की स्थिति, स्पेशल ब्रांच के आइजी अनुराग गुप्ता ने नक्सली गतिविधि की स्थिति की जानकारी दी. एडीजी जैप ने यह भी बताया कि जैप व आइआरबी के कितने जवानों का इस्तेमाल जिलों की पुलिस नहीं कर रही है. बैठक में एडीजी अभियान एसएन प्रधान, एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर, एडीजी प्रशिक्षण व आधुनिकीकरण अनिल पाल्टा, आइजी प्रशिक्षण प्रशांत सिंह, आइजी एसटीएफ आरके मल्लिक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें