23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर दुकान लगी तो जब्त होगा सामान

वेंडर्स एंड हॉकर्स निगरानी दल गठित रांची : सड़क पर अवैध तरीके से सामान बेचने वाले फुटपाथ दुकानदारों पर अब रांची नगर निगम कार्रवाई करेगा. ऐसे दुकानदारों पर जुर्माना करने व सामान जब्ती के लिए नगर निगम ने वेंडर्स एंड हॉकर्स निगरानी दल का गठन किया है. इसके लिए नगर निगम की ओर से ट्रैफिक […]

वेंडर्स एंड हॉकर्स निगरानी दल गठित
रांची : सड़क पर अवैध तरीके से सामान बेचने वाले फुटपाथ दुकानदारों पर अब रांची नगर निगम कार्रवाई करेगा. ऐसे दुकानदारों पर जुर्माना करने व सामान जब्ती के लिए नगर निगम ने वेंडर्स एंड हॉकर्स निगरानी दल का गठन किया है. इसके लिए नगर निगम की ओर से ट्रैफिक एसपी से सहयोग मांगा गया है.
गुरुवार को शहर के फुटपाथों का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस के साथ शहर के सड़कों पर निकले. दोनों साथ- साथ रातू रोड न्यू बाइपास चौक से होते हुए हरमू रोड से अरगोड़ा चौक तक गये. वहां सड़क के दोनों किनारे लगी दुकानों का निरीक्षण करते हुए कडरू होते हुए डोरंडा पहुंचे. इसके बाद यह निर्णय लिया गया.
अरगोड़ा चौक : ट्रैफिक एसपी ने दी निलंबन की चेतावनी
जब ट्रैफिक एसपी अरगोड़ा चौक पहुंचे. तब उन्होंने देखा कि ट्रैफिक संभालने के लिए जवान तैनात हैं. लेकिन चौक से 50 मीटर की परिधि में ऑटो लगे हैं. इस पर ट्रैफिक एसपी ने पोस्ट प्रभारी और जवानों को निलंबित करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि चौक से 50 मीटर के भीतर ऑटो को नहीं लगने देना है. इसके बाद ऑटो को वहां से हटाया गया.
नाली का निर्माण तेज करें
नगर आयुक्त डोरंडा से निकल कर बिरसा चौक पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य में कहीं- कहीं नाली क्षतिग्रस्त हो गयी है. कहीं कहीं पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने निर्देश दिया कि नाली निर्माण के कार्य में गति लायी जाये. खुदाई के कारण हुए गड्ढों को भी भर दिया जाये. साथ ही उन्होंने नगर निगम स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी नालियों की सफाई रोस्टर वाइज किया जाये, ताकि बरसात के समय पानी सड़कों पर न बहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें