31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल से मिले सीएम, समस्याओं पर हुई चर्चा

आड्रे हाउस, हज हाउस और विवि की समस्याओं पर की बातचीत रांची : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजभवन आकर मुलाकात की. राज्यपाल ने उनसे हज हाउस के निर्माण, आड्रे हाउस के संरक्षण कार्य के संबंध में चर्चा की. साथ ही राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति, […]

आड्रे हाउस, हज हाउस और विवि की समस्याओं पर की बातचीत
रांची : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजभवन आकर मुलाकात की. राज्यपाल ने उनसे हज हाउस के निर्माण, आड्रे हाउस के संरक्षण कार्य के संबंध में चर्चा की. साथ ही राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति, कर्मचारी नियुक्ति, एक्ट संशोधन, वेतन निर्धारण सहित अन्य समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया व इसके निदान के संबंध में बातचीत की. जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में भी बातचीत की.
मुख्यमंत्री से मिले देवकुमार धान
रांची : पूर्व विधायक देवकुमार धान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान श्री धान ने मुख्यमंत्री के समक्ष आदिवासी जमीन की लूट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि एसएआर कोर्ट में कंपनसेशन का प्रावधान बंद होना चाहिए. इसी का फायदा उठा कर लोग आदिवासियों की जमीन औने पौने दाम पर खरीद लेते हैं. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जतायी कि आदिवासियों को गृह एवं व्यवसाय के लिए ऋण नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आदिवासियों को ऋण मिल सके इसके लिए पहल करें.
नौकरी में स्थानीय को प्राथमिकता मिले
रांची. संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन में मिला. इस दौरान मोरचा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मांग की कि राज्य में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की नौकरी के लिए पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर नियुक्ति प्रक्रिया अपनायी जाये.
इसमें मूलवासियों, सदानों एवं आदिवासियों को शत प्रतिशत आरक्षण दिया जाये. प्रतिनिधिमंडल में डॉ बीपी केशरी, डॉ अनिल सिन्हा, डॉ गिरिधारी राम गौंझू, डॉ त्रिवेणी नाथ साहु, संजय शाहदेव, सरधु महतो, महेंद्र ठाकुर, अब्दुल खालिक, राजकुमार साहु, वासुदेव प्रसाद, सुभाष साहु शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें