Advertisement
बिक्री पर रोक लगायें नहीं तो सड़क पर उतरेंगे
प्रदीप ने सीएस को पत्र लिखा, कहा रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्य सचिव राजीव गौबा को पत्र लिख कर देवघर के डाबर ग्राम की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. श्री यादव ने बताया है कि डाबर ग्राम की 12.23 एकड़ जमीन विधायक निर्भय शाहबादी […]
प्रदीप ने सीएस को पत्र लिखा, कहा
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्य सचिव राजीव गौबा को पत्र लिख कर देवघर के डाबर ग्राम की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.
श्री यादव ने बताया है कि डाबर ग्राम की 12.23 एकड़ जमीन विधायक निर्भय शाहबादी को बेची दी गयी है. यह जमीन चांदपुर और धौनी के रैयतों से अधिग्रहित कर डाबर को दी गयी थी. डाबर का कारखाना बंद होने के बाद प्रबंधन ने सरकार की जमीन को बेचना शुरू कर दिया है. यह एसपीटी और भूमि अधिग्रहण कानून का उल्लंघन है.
श्री यादव ने कहा है कि सरकार के स्तर पर लापरवाही के कारण वर्ष 2013 में निर्भय शाहबादी ने इस जमीन को खरीद लिया. हालांकि कोर्ट ने साफ कहा था कि कोई कानूनी अड़चन ना हो, तो जमीन का निबंधन किया जाये. इधर श्री यादव ने कहा कि सरकार ने कोर्ट में सही तरीके से पक्ष नहीं रखा.
सरकार तत्काल सेल डीड को रद्द करे. सरकार पूरे मामले में कानून सम्मत रास्ता निकाले. जमीन मूल रैयतों को वापस करने की पहल होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि किसके कहने पर सरकार ने मुकदमा वापस लिया. सरकार एसएलपी दायर कर गैर कानूनी तरीके से जमीन हस्तांतरण पर रोक लगाने की गुहार कोर्ट में करे. झाविमो विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से इस दिशा में पहल नहीं हुई, तो वह रैयतों के साथ सड़क पर उतरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement