रांची: नगर निगम क्षेत्र में ऑटो को परमिट मुहैया नहीं कराने के विरोध में छोटानागपुर टैक्सी व टेंपो चालक संघ ने गुरुवार को 10 बजे से दो बजे तक पेट्रोल ऑटो का परिचालन बंद रखा. हालांकि कोकर से मेन रोड चलनेवाले कुछ ऑटो चालकों ने अपने को विरोध से अलग रखा और ऑटो का परिचालन किया.
इस दौरान ऑटो चालकों ने यात्रियों से आठ रुपये की जगह 20 से 25 रुपये तक भाड़े की वसूली की. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. चार घंटे तक यात्री परेशान रहे. कोकर से लालपुर चौक तक ज्यादातर यात्रियों को पैदल ही रास्ता तय करना पड़ा.
रेलवे स्टेशन से भी नहीं चले प्रीपेड ऑटो
हड़ताल की घोषणा के बाद स्टेशन से भी पेट्रोल ऑटो का परिचालन बंद रहा. स्टेशन से प्रीपेड पेट्रोल ऑटो का परिचालन होता है. स्टेशन से ऑटो नहीं चलने के कारण रेलवे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. यात्रियों के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास से भी कुछ पेट्रोल ऑटो का परिचालन हो रहा था, लेकिन ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे थे.