रांची: पूर्व डीजीपी वीडी राम ने कहा कि पुलिस विभाग में सबसे अधिक भ्रष्टाचार है. पुलिस पीपुल्स फ्रेंडली नहीं है. अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पेट्रोलिंग वाहन व पुलिसकर्मी बढ़ाने से अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता.
इसके लिए विजन की जरूरत है. उक्त बातें वह आरोग्य भवन स्थित विकास भारती के सभागार में यूथ अगेंस्ट करप्शन व एबीवीपी के तत्वावधान में पुलिस के व्यवस्था परिवर्तन हेतू व्यापक सुधार पर आयोजित संविमर्श में बोल रहे थे. श्री राम ने कहा कि पुलिस प्रणाली में संशोधन की आवश्यकता है.
मौके पर पूर्व मुख्य सचिव एके सिंह ने कहा कि निराशा, असंतुष्टि और नियुक्ति नहीं होने के कारण उग्रवाद पनपता है. इस पर ध्यान देना होगा. पूर्व विधायक सरयू राय ने कहा कि राजनीतिक दल में दागी और धन-बल वाले व्यक्ति को चुनाव का टिकट नहीं मिलना चाहिए. इससे कार्यकर्ताओं में असंतोष उत्पन्न होता है. यूथ अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय सह संयोजक रवि कुमार ने समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे. इस अवसर पर मंथन के सचिव सुधीर पाल, एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन सचिव गोपाल शर्मा, संगठन मंत्री सुमन कुमार आदि उपस्थित थे. संचालन अमरदीप यादव व धन्यवाद ज्ञापन नवनीत कुमार ने किया.