रांची: रांची विवि प्रशासन ने एनएसयूआइ के अध्यक्ष शाहबाज अहमद , ऋषिकेश और तीन अन्य छात्र नेताओं सहित सीआइटी के छात्रों के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रॉक्टर द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कुलपति डॉ एलएन भगत के साथ अभद्र व्यवहार, काम में बाधा डालने व उनको पांच घंटे तक घेरे रखने का आरोप लगाया गया है.
गुरुवार की देर शाम कुलपति की अध्यक्षता में विवि पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. इससे पूर्व कुलपति डॉ एलएन भगत, प्रतिकुलपति डॉ एम रजीउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता व प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज दोपहर में राजभवन गये. राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद व उनके प्रधान सचिव एनएन सिन्हा से मिलकर 27 अगस्त को एनएसयूआइ व सीआइटी के छात्रों द्वारा किये गये र्दुव्यवहार की विस्तृत रिपोर्ट (अखबार की कतरन सहित) सौंपी.
इसके बाद वे शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव व प्रधान सचिव से मिलकर उनको भी घटना से अवगत कराया. गौरतलब है कि 27 अगस्त को सीआइटी के फेल छात्रों के लिए विशेष परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआइ के अध्यक्ष शाहबाज अहमद के नेतृत्व में कुलपति डॉ एलएन भगत का पांच घंटे तक घेराव किया गया. उन्हें पीटने व जेल भेजने की धमकी भी दी गयी. घटना के दौरान आये कोतवाली इंस्पेक्टर को भी तबादला तक कराने की धमकी दी गयी. साथ ही विवि के कामकाज में बाधा भी पहुंचायी.