11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ नये चेक पोस्ट ने काम करना शुरू किया

रांची : वाणिज्यकर विभाग ने बुधवार (15 अप्रैल) से राज्य में नये अस्थायी रुप से बने आठ इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर अधिकारियों को पदस्थापित कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू करा दी है. राज्य में इससे पहले से दो चेक पोस्ट (मैथन, चिरकुंडा) चल रहे थे. इस तरह 15 अप्रैल से राज्य में 10 चेक […]

रांची : वाणिज्यकर विभाग ने बुधवार (15 अप्रैल) से राज्य में नये अस्थायी रुप से बने आठ इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर अधिकारियों को पदस्थापित कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू करा दी है. राज्य में इससे पहले से दो चेक पोस्ट (मैथन, चिरकुंडा) चल रहे थे. इस तरह 15 अप्रैल से राज्य में 10 चेक पोस्ट में जांच शुरू हो गयी है.

वाणिज्यकर प्रधान सचिव निधि खरे ने बताया कि राज्य में चेक पोस्टों के निर्माण की योजना 2001 में बनायी गयी थी. हालांकि अपरिहार्य कारणों ने इन चेक पोस्टों का निर्माण नहीं किया जा सका. राज्य में अब तक दो चेक पोस्ट ही चल रहे थे. आठ नये चेक पोस्टों पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को पदस्थापित किया जाना था.

पर विभाग में अधिकारियों की कमी को देखते हुए इन चेक पोस्टों पर तैनात किये गये वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों को ही परिवहन की शक्तियां दे दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को वह परिवहन, सड़क, आइटी सचिव के साथ इन चेक पोस्टों का दौरा करेंगी ताकि संबंधित विभाग के अधिकारी भी स्थायी चेक पोस्टों के निर्माण में आनेवाली परेशानियों के देख कर उसका हल निकाल सकें और जल्द से जल्द चेक पोस्टों का निर्माण किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें