Advertisement
राजभवन के पास रोके गये सफल अभ्यर्थी, सीएम आवास घेरने की कोशिश
10 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी रांची : झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को झारखंड छात्र संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का प्रयास किया. रांची विश्वविद्यालय परिसर से मुख्यमंत्री आवास जाते इन […]
10 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी
रांची : झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को झारखंड छात्र संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का प्रयास किया.
रांची विश्वविद्यालय परिसर से मुख्यमंत्री आवास जाते इन सदस्यों को पुलिस ने जाकिर हुसैन पार्क के समीप रोक दिया. इसके विरोध में जैप के अभ्यर्थी और झारखंड छात्र संघ के सदस्य पार्क के समीप ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर संघ के अध्यक्ष एसअली ने कहा कि वर्ष 2011 में 1020 पदों के विरुद्ध एक लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
परीक्षा में जो अभ्यर्थी सफल हुए है. उनका रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है.
इसके बाद संघ की ओर से प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है. उन्होंने 10 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी करने की मांग की.
रिजल्ट नहीं जारी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी. धरना पर बैठने वालों में प्रिंस नायक, अलविस मिंज, अनूप मुंडा, गुलजार अंसारी, समसुल हक, रामदेव बड़ाइक, बेदना उरांव, विजय कुमार, संदीप उरांव, अमित उरांव, इमरान अंसारी, मो फुरकान और महादेव सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement