33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का विकल्प बनेगा जनता परिवार

महाविलय पर प्रदेश के नेता उत्साहित, कहा रांची : राजद, जदयू और समाजवादी पार्टी के विलय को लेकर इन दलों के प्रदेश स्तरीय नेता काफी उत्साहित हैं. इनका मानना है कि विलय का सकारात्मक असर झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों की राजनीति पर पड़ेगा. जनता परिवार एक जुट हो कर सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला […]

महाविलय पर प्रदेश के नेता उत्साहित, कहा
रांची : राजद, जदयू और समाजवादी पार्टी के विलय को लेकर इन दलों के प्रदेश स्तरीय नेता काफी उत्साहित हैं. इनका मानना है कि विलय का सकारात्मक असर झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों की राजनीति पर पड़ेगा. जनता परिवार एक जुट हो कर सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करेगा.
यही दल भाजपा का विकल्प बनेगा. आने वाले चुनाव में विलय का असर देखने को मिलेगा. विलय से धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूती मिली है. एक होने से जनता परिवार का जनाधार भी बढ़ेगा.
विलय से राजनीति में नया मोड़ आयेगा : अन्नपूर्णा
राजद, जदयू और समाजवादी पार्टी के विलय पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व मंत्री सह राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विलय से देश की राजनीति में नया मोड़ आयेगा. भाजपा देश की अखंडता और एकता को तोड़ने पर उतारू है. फिरका परस्त ताकतें पूरी तरह से हावी होती जा रही है. समाजवादी दलों के विलय से इनका मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा. पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, जर्नादन पासवान, संजय यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने भी विलय का स्वागत किया है.
राजनीति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा : जलेश्वर
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि महाविलय से झारखंड, बिहार और यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. भाजपा के शासन से जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. जनता परिवार को लेकर जेपी आंदोलन की तरह पूरे देश में माहौल बनेगा. आने वाले समय में जनता परिवार सशक्त पार्टी के रूप में उभरेगा. जनता परिवार सांप्रदायिक पार्टी भाजपा को रोकने में कामयाब होगी.
भाजपा का विकल्प बनेगा जनता परिवार : मनोहर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि जनता परिवार का विलय ही भाजपा का विकल्प बनेगा. देश की राजनीति में यह एक अच्छी पहल है. भाजपा के वर्चस्व को जनता परिवार खत्म करेगा. जनता परिवार में शामिल दल की पकड़ झारखंड में है. दलों में एकजुटता नहीं होने का लाभ अब तक भाजपा को मिलता रहा है. राजद, जदयू और समाजवादी पार्टी के एक हो जाने से देश की राजनीति से सांप्रदायिक ताकतों का सफाया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें