रांची: मैट्रिक की परीक्षा में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष करीब 5.75 प्रतिशत बेहतर रिजल्ट रहा. 75 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए. करीब 71 फीसदी छात्राओं ने सफलता पायी. इस बार गणित (औसत प्राप्तांक 51) में राज्य के बच्चों ने पिछले साल के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया.
विज्ञान (औसत प्राप्तांक 46) और अंगरेजी (औसत प्राप्तांक 43) भी पिछले वर्ष के मुकाबले सुधरे हैं. पर राज्य के बच्चे पिछले साल की तुलना में इस बार सोशल साइंस (औसत प्राप्तांक 50) में पिछड़ गये. सोशल साइंस को छोड़ कर सभी विषयों के औसत प्राप्तांक में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है.
गिरावट के बाद भी रांची के बच्चे सोशल साइंस में आगे : रांची के बच्चों ने सोशल साइंस में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और औसत 53.26 अंक प्राप्त किये. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज की गयी. सोशल साइंस के अलावा सभी विषयों में रांची के बच्चों का औसत प्राप्तांक बढ़ा है.