Advertisement
स्कूलों में जमा हैं बच्चों के 15 करोड़
नामांकन के समय सिक्युरिटी मनी वसूलते हैं निजी स्कूल रांची : राजधानी के निजी स्कूलों में बच्चों के लगभग 15 करोड़ रुपये जमा हैं. ये पैसे नामांकन के समय निजी स्कूलों की ओर से सिक्युरिटी मनी के रूप में लिये गये हैं. यह राशि तब तक स्कूलों में जमा रहती है, जब तक विद्यार्थी अपना […]
नामांकन के समय सिक्युरिटी मनी वसूलते हैं निजी स्कूल
रांची : राजधानी के निजी स्कूलों में बच्चों के लगभग 15 करोड़ रुपये जमा हैं. ये पैसे नामांकन के समय निजी स्कूलों की ओर से सिक्युरिटी मनी के रूप में लिये गये हैं. यह राशि तब तक स्कूलों में जमा रहती है, जब तक विद्यार्थी अपना नामांकन नहीं कटा लेते. अगर कोई बच्च कक्षा प्रेप या यूकेजी में विद्यालय में नामांकन लेता है और 12 वीं तक की पढ़ाई वहीं से करता है, तो सिक्युरिटी मनी की राशि 14 वर्ष तक विद्यालय में जमा रहती है. बच्चों को इन पैसों का कोई लाभ नहीं दिया जाता.
अभिभावकों को नहीं दी जाती जानकारी : राजधानी के कुछ स्कूलों को छोड़ दिया जाये, तो अधिकतर में नामांकन के समय यह राशि अभिभावकों से ली जाती है. सिक्युरिटी मनी के रूप में स्कूल अभिभावकों से 1000 से लेकर चार हजार रुपये तक लेते हैं. यह राशि किसलिए ली जाती है, इसकी कोई जानकारी अभिभावकों को नहीं दी जाती है. हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कई बच्चे बिना फीस दिये बीच सत्र में स्कूल छोड़ देते हैं. बच्चे स्कूल की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाते हैं. इसी की भरपाई के लिए यह राशि ली जाती है.
रसीद खोने पर पैसा वापस नहीं
सिक्युरिटी मनी वापस लेने के लिए रसीद का होना आवश्यक है. इस दौरान अगर रसीद खो गयी, तो स्कूल पैसे वापस करने में आनाकानी करते हैं. कुछ स्कूल तो पैसा वापस भी नहीं करते. जबकि स्कूल के पास भी पैसे लेने का रिकॉर्ड होता है.
अभिभावकों का तर्क : फीस क्लियर नहीं रहने की स्थिति में टीसी नहीं दिया जाता है. स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में अभिभावकों से पैसे लिये जाते हैं. इसके बाद भी स्कूल सिक्युरिटी मनी लेते हैं. इस राशि का सामंजन स्कूल छोड़ने के पूर्व सत्र के अंत में नहीं किया जाता है.
कुछ स्कूलों में विद्यालय छोड़ने के दो से तीन माह बाद सिक्युरिटी मनी वापस की जाती है.
स्कूल तय करते हैं राशि
सिक्युरिटी मनी स्कूल अपने स्तर से ही तय करते हैं. कुछ स्कूल जहां 1000 लेते हैं, वहीं कुछ चार से पांच हजार रुपये तक लेते हैं. कुछ स्कूल सिक्युरिटी मनी नहीं भी लेते हैं. कोई गाइड लाइन नहीं है.
राशि वापसी आसान नहीं
सिक्युरिटी मनी की राशि स्कूलों से वापस लेना आसान नहीं है. स्कूल छोड़ने के समय तुरंत राशि वापस नहीं की जाती है. राशि वापसी के लिए समय मांगा जाता है. अभिभावक स्कूल का चक्कर लगाते रहते हैं. 20 से 25% बच्चे राशि वापस नहीं लेते हैं.
कहां, कितनी सिक्युरिटी मनी (रुपये में)
डीपीएस 5000
सुरेंद्रनाथ 4000
कैराली 4000
ब्रिजफोर्ड 2000
जेवीएम 2000
संत मेरी 2000
मनन विद्या 2000
डीएवी बरियातू 2000
संत माइकल पंडरा 2000
बिशप ब्वॉयज नामकुम 2500
बिशप गर्ल्स नामकुम 2500
संत फ्रांसिस हरमू 1000
(नोट : अन्य स्कूलों में भी यह राशि ली जाती है.)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement