रांची : नीति आयोग के सदस्य बिबेक देब्रॉय मंगलवार को दिल्ली से रांची पहुंचे. कहा : वह बुधवार को बीएनआर चाणक्या में राज्य के विकास की समीक्षा करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित सभी विभागों के सचिव शामिल होंगे. बैठक में देब्रॉय कमेटी की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी.
2011 में बिबेक देब्रॉय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. इसका उद्देश्य राज्य में विकास की दिशा निर्धारित करना था. समिति ने राज्य की विभिन्न समस्याओं का अध्ययन करने के बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें लॉग टर्म, शॉर्ट टर्म डेवलपमेंट प्लान की चर्चा की गयी थी. समिति के अन्य सदस्य थे, विशाल कुमार सिंह और लवीश भंडारी.