25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो : तीसरे चरण की न्याय यात्रा शुरू, बोले बाबूलाल सरकार सिर्फ घोषणाएं ही कर रही है, काम नहीं

रांची : मंगलवार को फिरायालाल बैंक्वेट हॉल में झारखंड विकास मोरचा के तीसरे चरण की न्याय यात्रा की शुरुआत की गयी. मौके पर पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही हैं. घोषणाओं से आम जनता का लाभ नहीं होनेवाला है. झारखंड में स्पंज आयरन के उद्योग बंद हो रहे […]

रांची : मंगलवार को फिरायालाल बैंक्वेट हॉल में झारखंड विकास मोरचा के तीसरे चरण की न्याय यात्रा की शुरुआत की गयी. मौके पर पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही हैं. घोषणाओं से आम जनता का लाभ नहीं होनेवाला है. झारखंड में स्पंज आयरन के उद्योग बंद हो रहे हैं. रामगढ़, गिरिडीह के कारखाने बंद हो गये हैं.
राज्य की खदानों का ऑक्शन हो रहा है. इससे यहां के रहनेवालों का भला नहीं होगा, क्योंकि पैसा तो केंद्र के खाते में जा रहा है. झाविमो अध्यक्ष ने कहा कि बालू घाटों का मामला ही लें. सरकार बालू की दर फिक्स कर पंचायतों को अधिकार दे देती, तो बालू सभी जगह आसानी से मिलता. पर हेमंत सरकार ने मुंबई की कंपनियों को लाभ पहुंचाया. रघुवर दास की सरकार इस पर निर्णय ही नहीं ले पा रही है.
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में न तो स्थानीय नीति है और न ही नियोजन नीति. ऐसी स्थिति में झारखंड में जन्मे बच्चे और यहां रहनेवाले लोगों को अगले 40 वर्षो तक सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि क्लर्क, चपरासी, शिक्षक, इंजीनियर, सहायक सभी बाहरी व्यक्ति बन रहे हैं.
आलम यह है कि सरकार में भी बाहरी लोग बैठे हैं. सचिवालय सहायक की परीक्षा हो या इंजीनियरों की बहाली, अनारक्षित पदों में 70 से 90 फीसदी तो यूपी, बिहार और अन्य जगह के अभ्यर्थी सफल हो रहे हैं. श्री मरांडी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो रहा है. महंगाई, काले धन का मुद्दा जस का तस है.
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण सह पुनव्र्यवस्थापन बिल से झारखंड को काफी नुकसान होगा. पिछले 66 वर्ष से यहां के लोग विस्थापन का दंश ङोल रहे हैं. इसे कोई नहीं समझता है.
भाजपा के लोग हिंदुस्तान में रहनेवाले लोगों को नौकर बना देंगे. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा का मकसद राज्य की जनता को जागरूक करना और पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र की नीति के खिलाफ प्रशिक्षित करना है. इससे पहले श्री मरांडी ने हाइकोर्ट चौक से लेकर सुजाता चौक होते हुए फिरायालाल पब्लिक स्कूल तक चली न्याय यात्रा में शामिल रहे.
पीटीपीएस को कौड़ी के दाम बेचना चाहती है सरकार : प्रदीप
पार्टी के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य सरकार पतरातू थर्मल पावर स्टेशन को कौड़ी के दाम में बेचना चाहती है. वर्तमान में पीटीपीएस की कुल संपत्ति 20 हजार करोड़ की है.
मेकॉन ने इसकी कीमत 11 हजार करोड़ तय की है. पर एनटीपीसी के अधिकारी इसे तीन हजार करोड़ में खरीदना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा हर मौके पर संविधान की खिल्लियां उड़ायी है. उनकी पार्टी के छह विधायकों को पैसे और पद का लोभ देकर तोड़ लिया गया.
राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 34 बोरो खिलाड़ियों के भरोसे चुनाव जीता. उल्लेखनीय है कि झारखंड विकास मोरचा के तीसरे चरण की न्याय यात्रा 20 अप्रैल को रामगढ़ में समाप्त होगी. रांची से यात्रा धनबाद पहुंचेगी. धनबाद के बाद, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग होते हुए 20 तारीख को यात्रा रामगढ़ में समाप्त होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें