रांची : धनबाद के बासेपुर के अपराधी फहीम खान को रांची सेंट्रल जेल से जमशेदपुर स्थित घाघीडीह जेल भेज दिया गया है.फहीम खान के खिलाफ धनबाद में हत्या व रंगदारी के मामले दर्ज हैं. उस पर जेल के अंदर से बाहरी गतिविधियों में सक्रिय रह कर हस्तक्षेप करने का आरोप है. साथ ही जेल के भीतर भी उस पर खतरा है.
इसके मद्देनजर कुछ माह पहले फहीम खान को धनबाद जेल से हजारीबाग जेल भेजा गया था. फिर हजारीबाग जेल से रांची सेंट्रल जेल लाया गया. एक बार फिर से उसे दूसरे जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.