Advertisement
नि:शक्त युवती की हत्या
पांडोसोकरा जंगल में पेड़ में बंधा मिला शव बेड़ो : बेड़ो थाना क्षेत्र के महरू गांव स्थित पांडोसोकरा जंगल से पुलिस ने एक विकलांग युवती का शव बरामद किया है. उसकी पहचान चेतो परसा गौरटोली (भरनो, जिला गुमला) निवासी 20 वर्षीया पंचमी उराइन के रूप में की गयी. वह मंगरा उरांव की पुत्र थी. बताया […]
पांडोसोकरा जंगल में पेड़ में बंधा मिला शव
बेड़ो : बेड़ो थाना क्षेत्र के महरू गांव स्थित पांडोसोकरा जंगल से पुलिस ने एक विकलांग युवती का शव बरामद किया है. उसकी पहचान चेतो परसा गौरटोली (भरनो, जिला गुमला) निवासी 20 वर्षीया पंचमी उराइन के रूप में की गयी. वह मंगरा उरांव की पुत्र थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार को अपराह्न् करीब 1:30 बजे कुछ ग्रामीण जंगल में गये थे. वहां उन्होंने एक युवती का शव एक पेड़ से बंधा देखा. युवती के हाथ रूमाल से, जबकि गर्दन दुपट्टे के सहारे पेड़ से बंधा था.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आरक्षी अवर निरीक्षक आरके पांडेय व थाना प्रभारी अशोक कुमार राम घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस को शक है कि इस नि:शक्त युवती के साथ दुष्कर्म किया गया होगा, फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसकी हत्या कर दी गयी है.
युवती के सिर में चोट के निशान थे. पुलिस के अनुसार, पंचमी उराइन सोमवार को चेतो परसा गौरटोली स्थित अपने घर से यह कह कर निकली कि वह बाजार जा रही है, लेकिन घर नहीं लौटी. इसी बीच जंगल में एक नि:शक्त युवती की सूचना मिलने पर उसके परिजन थाना पहुंचे और उसकी पहचान की. युवती पोलियो से पीड़ित थी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement