Advertisement
एनोस ने अवैध रूप से कमाये 3.66 करोड़
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का के खिलाफ नाजायज कमाई को गलत तरीके से जायज बताने और अपने व पारिवारिक सदस्यों के नाम 3.66 करोड़ की संपत्ति अजिर्त करने के मामले में पूरक आरोप पत्र दायर किया है. आरोप पत्र प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के विशेष न्यायाधीश सत्य प्रकाश […]
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का के खिलाफ नाजायज कमाई को गलत तरीके से जायज बताने और अपने व पारिवारिक सदस्यों के नाम 3.66 करोड़ की संपत्ति अजिर्त करने के मामले में पूरक आरोप पत्र दायर किया है.
आरोप पत्र प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के विशेष न्यायाधीश सत्य प्रकाश की अदालत में दायर किया गया है. पूरक आरोप पत्र में नाजायज कमाई से अजिर्त की गयी संपत्तियों की सूची में दिल्ली के फतेहपुर बेरी हौज खास स्थित 13 बीघा जमीन, वसंत बिहार में 63 लाख का फ्लैट, गुड़गांव के सुशांत लोक में 59 लाख की लागत से खरीदा गया फ्लैट और एक्का कंस्ट्रक्शन की परिसंपत्तियों को शामिल किया गया है. हौज खास की 13 बीघा जमीन पूर्व मंत्री एनोस एक्का के नाम से खरीदी गयी थी. कागज पर इसकीकीमत सिर्फ सात लाख रुपये बतायी गयी है.
अलग-अलग हथकंडा अपनाया : वसंत बिहार और सुशांत लोक के फ्लैट एक्का कंस्ट्रक्शन के नाम से हैं. यह कंपनी पूर्व मंत्री की पत्नी मेनन एक्का के नाम पर है. इस कंपनी के पास 77 लाख की गाड़ियां हैं. इसमें सफारी, कैमरी सहित अन्य महंगी गाड़ियां शामिल हैं. इडी इससे पहले एनोस एक्का के खिलाफ नाजायज तरीके से 10.22 करोड़ रुपये कमाने और उसे जायज करार देने के लिए अलग-अलग हथकंडा अपनाने के मामले में आरोप पत्र दायर कर चुका है.
चाजर्शीट में शामिल संपत्तियां
दिल्ली के फतेहपुर बेरी हौज खास स्थित 13 बीघा जमीन, वसंत बिहार में 63 लाख का फ्लैट, गुड़गांव के सुशांत लोक में 59 लाख की लागत से खरीदा गया फ्लैट और एक्का कंस्ट्रक्शन की परिसंपत्तियां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement