23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रोज 15 मरीजों की ही होगी जांच

सीनियर रेजिडेंट व ट्रेंड टेक्नीशियन की कमी रांची : रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विंग में अब 15 से 20 मरीजों की ही इको कार्डियोग्राफी जांच हो पायेगी. इस विंग में चार सीनियर रेजिडेंट की जगह सिर्फ एक ने योगदान दिया है. पहले से कार्यरत सीनियर रेजिडेंट की मेडिसिन विभाग में नियुक्ति हो […]

सीनियर रेजिडेंट व ट्रेंड टेक्नीशियन की कमी
रांची : रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विंग में अब 15 से 20 मरीजों की ही इको कार्डियोग्राफी जांच हो पायेगी. इस विंग में चार सीनियर रेजिडेंट की जगह सिर्फ एक ने योगदान दिया है.
पहले से कार्यरत सीनियर रेजिडेंट की मेडिसिन विभाग में नियुक्ति हो गयी है. वह एक सप्ताह में कार्डियोलॉजी विंग छोड़ देंगे. इस विंग में दो कार्डियोलॉजिस्ट हैं, लेकिन उन पर एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी एवं वार्ड में भरती मरीजों के इलाज का जिम्मा भी होता है. इसी में से समय निकाल कर वह इको जांच भी करते है. वर्तमान में मरीजों की संख्या भी बढ़ गयी है.
वर्तमान में होता है रोजाना 50 से 60 मरीजों का इको
रिम्स में वर्तमान में प्रतिदिन 50 से 60 लोगों की इको कार्डियोग्राफी होती है, क्योंकि ट्रेंड सीनियर रेजिडेंट डॉ अनिल कुमार सहयोग कर रहे हैं. इसके अलावा डॉ हेमंत कुमार एवं डॉ रितेश कुमार भी समय-समय पर इको करते हैं. सामान्य मरीजों के अलावा इमरजेंसी मरीजों की भी इको कार्डियोग्राफी जांच होती है.
अभी 32 दिन की चल रही है वेटिंग
इको कार्डियोग्राफी के लिए मरीजों की 32 दिन की वेटिंग चल रही है. मरीजों को 16 मई का नंबर मिल रहा है. चिकित्सीय परामर्श के बाद जब इको कार्डियोग्राफी जांच के लिए मरीज पहुंचे रहे तो उन्हें एक माह बाद आने को कहा जा रहा है. यह समस्या करीब छह माह से चल रही है.
प्रतिदिन 20 मरीजों का इको लेते है, इसके साथ-साथ आइसीयू एवं वार्ड में भरती मरीजों का इको किया जाता है. मरीजों की संख्या पहले से बहुत बढ़ी है, इसलिए एक माह की वेटिंग दी जा रही है.
डॉ हेमंत नारायण राय
विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें