Advertisement
प्रखंड कार्यालय का घेराव
कांके : कार्डधारी सूची से लगभग 40 प्रतिशत की कटौती से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. ग्रामीण सुबह करीब 11 बजे मुख्यालय पहुंचे और प्रखंड कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर तालाबंदी कर दी. फिर मुख्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये. दिन भर धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद बीडीओ […]
कांके : कार्डधारी सूची से लगभग 40 प्रतिशत की कटौती से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. ग्रामीण सुबह करीब 11 बजे मुख्यालय पहुंचे और प्रखंड कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर तालाबंदी कर दी. फिर मुख्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये.
दिन भर धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद बीडीओ गौतम प्रसाद साहू व सीओ अनवर हुसैन अपराह्न् करीब 4:30 बजे पहुंचे. उन्होंने धरना पर बैठे ग्रामीणों को कटे नामों को शामिल करने का आश्वासन दिया. कहा ग्राम सभा के माध्यम से 20 प्रतिशत लाभुकों की सूची अनुमोदित कर प्रखंड कार्यालय में भेजी जाये, जिसे शामिल करने की अनुशंसा की जायेगी.
इसके बाद लोग शांत हुए. आंदोलन में सुदेश उरांव, सज्जद अंसारी, बिरसा उरांव, सिमरिया केरकेट्टा, हसीब अंसारी, रूना देवी व मो फुरकान सहित अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व कार्ड में हुई कटौती सहित अन्य 11 सूत्री मांगों को लेकर मो फुरकान और जियाउदीन अंसारी के नेतृत्व में बीडीओ का ज्ञापन भी सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement