उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन से भी ली जानेवाली फीस का विस्तृत ब्योरा मांगा है. उन्होंने कहा : अगर कोई स्कूल किसी मद में कोई शुल्क ले रहा है और उसका खर्च तर्कसंगत नहीं है, तो उस पर रोक लगायी जायेगी.
Advertisement
सख्ती. गैरवाजिब शुल्क वापस करना होगा कमेटी जांचेगी स्कूलों की फीस
रांची: राजधानी के निजी स्कूलों की फीस की जांच के लिए उपायुक्त मनोज कुमार ने कमेटी के गठन का फैसला लिया है. इस सप्ताह कमेटी गठित कर दी जायेगी. कमेटी निजी स्कूलों की ओर से ली जानेवाली फीस का विेषण करेगी. वैसे शुल्क जिसके लेने का कोई आधार नहीं बनता या स्कूल उसके औचित्य के […]
रांची: राजधानी के निजी स्कूलों की फीस की जांच के लिए उपायुक्त मनोज कुमार ने कमेटी के गठन का फैसला लिया है. इस सप्ताह कमेटी गठित कर दी जायेगी. कमेटी निजी स्कूलों की ओर से ली जानेवाली फीस का विेषण करेगी. वैसे शुल्क जिसके लेने का कोई आधार नहीं बनता या स्कूल उसके औचित्य के बारे में नहीं बता पाते, उसे अभिभावकों को वापस करना होगा.
कल तक जमा करना है स्कूलों को रिपोर्ट
उपायुक्त ने सभी निजी स्कूलों से 14 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट के साथ पिछले तीन वर्षो के आय-व्यय का ब्योरा भी मांगा है. कई स्कूलों ने उपायुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
अभिभावकों से भी मांगी गयी है जानकारी
उपायुक्त ने अभिभावकों से भी स्कूल फीस के बारे में जानकारी देने को कहा है. कहा है : अभिभावक भी शिकायत करें, उनके शिकायतों की भी जांच की जायेगी. जांच सही पाये जाने पर स्कूल के खिलाफ शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement